झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: पहली बार होगा मानसिक रोगियों के लिए फिल्म फेस्टिवल

झारखंड में मानसिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. 28 जुलाई से तीन दिनो तक कांके के सीआईपी और डीएसपीएमयू ऑडिटोरियम में फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी. इसमें मेंटल हेल्थ अवेयरनेस से जुड़ी फिल्में दिखाई जाएंगी.

फेस्टिवल आयोजन के दौरान चर्चा करते आयोजक

By

Published : Jul 26, 2019, 11:15 AM IST

रांची: झारखंड में मानसिक रोगियों के लिए फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस फिल्म महोत्सव में मेंटल हेल्थ अवेयरनेस से जुड़ी फिल्मों की प्रदर्शनी होंगी. अनुभव फिल्म फेस्टिवल कई मायनों में खास है. इसके तहत 28 जुलाई से तीन दिनों तक कांके के सीआईपी और डीएसपीएमयू ऑडिटोरियम में जिन फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी वह मानसिक रूप से बीमार लोगों के ऊपर बेस्ड होगी.

देखें पुरी खबर
यह फिल्में में छात्रों और मनो रोगियों के परिजनों के को विशेष रूप से दिखाई जा रही है. ताकि लोगों को इस बात की जानकारी हो कि मानसिक रूप से बीमार मरीजों के साथ कैसा व्यवहार किया जाना चाहिए. इस अवसर पर देश के मशहूर फिल्म अभिनेता और मनोचिकित्सक मोहन आगाशे शिरकत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details