रांची: पहली बार होगा मानसिक रोगियों के लिए फिल्म फेस्टिवल - ईटीवी झारखंड
झारखंड में मानसिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. 28 जुलाई से तीन दिनो तक कांके के सीआईपी और डीएसपीएमयू ऑडिटोरियम में फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी. इसमें मेंटल हेल्थ अवेयरनेस से जुड़ी फिल्में दिखाई जाएंगी.
फेस्टिवल आयोजन के दौरान चर्चा करते आयोजक
रांची: झारखंड में मानसिक रोगियों के लिए फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस फिल्म महोत्सव में मेंटल हेल्थ अवेयरनेस से जुड़ी फिल्मों की प्रदर्शनी होंगी. अनुभव फिल्म फेस्टिवल कई मायनों में खास है. इसके तहत 28 जुलाई से तीन दिनों तक कांके के सीआईपी और डीएसपीएमयू ऑडिटोरियम में जिन फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी वह मानसिक रूप से बीमार लोगों के ऊपर बेस्ड होगी.