झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दो रुपये के लिए पेट्रोल पंप पर दे-दनादन, पुलिस को करना पड़ा बीच बचाव

रांची के बरियातू थाना (Bariatu Police Station) क्षेत्र स्थित श्यामा सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर ग्राहक और कर्मियों के बीच केवल दो रुपये के लिए मारपीट हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा. पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने आए दो स्कूटी सवार युवक ने पंप के कर्मी को 250 रुपये का पेट्रोल भरने को कहा, लेकिन कर्मी ने स्कूटी में 250 रुपये का पेट्रोल भर दिया और 2 रुपये मांगने लगे, जिसके बाद विवाद बढ़ गया और मारपीट हो गई.

ETV Bharat
मारपीट

By

Published : Jul 6, 2021, 10:59 PM IST

रांची: शहर में बरियातू थाना क्षेत्र (Bariatu Police Station) स्थित श्यामा सर्विस स्टेशन नाम के पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर मात्र दो रुपये के विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. मात्र 2 रुपये को लेकर शुरू हुए विवाद को सुलझाने के लिए बरियातू पुलिस (Bariatu Police) को मौके पर पहुंचना पड़ा.


इसे भी पढ़ें:बोकारो में मनचले युवक की पिटाई LIVE!


क्या है पूरा मामला
पेट्रोल पंप पर लालपुर वर्दमान कंपाउंड निवासी अभिषेक शाही अपने भाई के साथ स्कूटी पर सवार होकर पेट्रोल भरवाने गए थे. उन्होंने 250 रुपये की पेट्रोल भरने के लिए नोजल मैन से कहा. इसपर नोजल मैन ने बिना मीटर सेट किए ही पेट्रोल भरना शुरू कर दिया, जिसके कारण स्कूटी में पेट्रोल 250 की जगह 252 रुपये का भर दिया. इसके बाद नोजल मैन ने बाकी 2 रुपये मांगने लगा. पैसे मांगने पर अभिषेक और पेट्रोल पंप कर्मियों में बहस शुरू हो गई और मारपीट की नौबत आ गई. दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई. इसबीच पंप के कर्मियों ने भी मिलकर अभिषेक और उसके भाई के साथ मारपीट की, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया. इस मारपीट में अभिषेक का बैग भी फाड़ दिया गया.



पेट्रोल पंप पर पहले भी हुई ऐसी घटना
अभिषेक ने बताया है, कि इस पेट्रोल पंप में पहले भी ऐसी घटना हुई है, 300 रुपये की पेट्रोल की जगह 450 का पेट्रोल भरकर जबरन पैसे लिए गए थे, इसबार मंगलवार को भी ऐसी घटना हुई. मारपीट के बाद आसपास तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी, पीसीआर के जवान और बरियातू थाने की पुलिस भी पहुंची. हंगामे के बीच स्थानीय लोग भी पहुंच गए थे.


इसे भी पढ़ें:झारखंड में पुलिस का हाल: चार साल में 24 प्रमोटी अफसर हुए रिटायर्ड, एक का भी IPS में प्रमोशन नहीं


सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना
पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. मौके पर पहुंची बरियातू थाने की पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. पूरी वारदात को देखने के बाद पुलिस ने दोनों भाइयों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों मारपीट करने वाले कर्मचारी को सामने लाने की मांग कर रहे थे. हो हंगामे के बीच दोनों पक्षों से लिखित आवेदन देने के लिए कहा गया. हालांकि किसी भी पक्ष से लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details