झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में झाड़ू पोछा को लेकर दो पड़ोसी आपस में भिड़े, मारपीट के बाद घर में लगाई आग - ईटीवी भारत न्यूज

Neighbors set fire in house in Ranchi. रांची में दो पड़ोसी में मारपीट हुई है. इसको लेकर एक ने दूसरे पड़ोसी के घर में आग लगी दी है. ये घटना बरियातू थाना क्षेत्र की है.

Fight between neighbors and set fire in house in Ranchi
रांची में दो पड़ोसी में मारपीट और घर में आग लगा दी

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 20, 2023, 10:57 PM IST

रांचीः राजधानी रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में दो पड़ोसियों के बीच मामूली विवाद में लड़ाई इतनी बढ़ गयी कि दोनों पड़ोसी आपस में भिड़ गए और दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. मामला मारपीट तक ही नहीं निपटा एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी के घर में आग भी लगा दी. इसको लेकर रांची के बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गयी है.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह के बिरनी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, महिला सहित 7 घायल

क्या है पूरा मामलाः रांची के बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में झाड़ू-पोछा को लेकर हुए विवाद में दोनों पड़ोसी आपस में भिड़ गए. मारपीट के दौरान रामजी राम नाम के एक युवक का सिर फट गया. मारपीट के बाद आरोपियों ने रामजी के घर में आग भी लगा दी. इस घटना से घर में रखे टीवी, फ्रिज समेत अन्य सामान जलकर राख हो गए. इस मामले में पीड़िता आशा देवी ने कुसूम देवी, मनोज कुमार, मीष कुमार, जुही समेत अन्य के खिलाफ बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. आरोपियों के बरियातू हाउसिंग कॉलोनी स्थित घर पर छापेमारी भी की लेकिन सभी फरार मिले.

मामूली विवाद में हुआ झड़पः पीड़िता आशा देवी ने पुलिस को बताया कि वह घर के बाहर झाड़ू-पोछा लगा रही थी. इसी बीच पड़ोसी कुसूम देवी भी अपने घर का कचरा उनके बरामदे में लाकर रख दिया था. इसी बात को लेकर आशा और कुसूम के बीच बात-विवाद होने लगा, तू-तू-मैं-मैं से गाली गलौज होने लगी. इसी दौरान दोनों परिवार को सदस्य बाहर निकल गए और आपस में उलझ गए. दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई. इसी दौरान एक पक्ष की ओर से लाठी डंडे से दूसरे को मारने लगा. इसी क्रम में रामजी राम को भी आरोपियों ने लाठी से सिर पर मार दिया. जिससे उनका सिर फट गया, खून गिरता देख परिवार के सदस्य रामजी राम को आनन-फानन में रिम्स ले गए. उस वक्त रामजी के घर पर कोई नहीं था, उसी दौरान आशा देवी के घर पर आग लगा दिया गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद बरियातू पुलिस मौके पर पहुंची.

काफी दिनों से पड़ोसी से चल रहा था विवादः इस मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित महिला ने बताया कि कई दिनों से पड़ोसी के साथ उनका विवाद था और आए दिन मारपीट की घटना होती थी लेकिन इस बार जब ऐसा हुआ तो कहीं से भी इसका आभास न था. कितनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया जाएगा. महिला आशा देवी इस पूरी घटना के पीछे अपने पड़ोसियों को साजिश करता बताते हुए उनके खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details