AJSU पार्टी ने जारी की 5वीं लिस्ट, JMM-BJP के बागियों को मिला टिकट - Jharkhand assembly elections
रांची से बीजेपी के उम्मीदवार और मंत्री सीपी सिंह को आजसू से वर्षा गाड़ी टक्कर देंगी. आजसू ने गुरुवार को 4 प्रत्याशियों के नामों की 5वीं सूची जारी कर दी है.
![AJSU पार्टी ने जारी की 5वीं लिस्ट, JMM-BJP के बागियों को मिला टिकट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5137967-thumbnail-3x2-sudesh.jpg)
सुदेश महतो
रांची: झारखंड में सत्तारूढ़ बीजेपी के साथ कभी हमसफर रही आजसू पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पांचवी सूची गुरुवार को जारी कर दी. पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत के अनुसार पांचवी सूची में 4 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. इसमें रांची विधानसभा सीट से वर्षा गाड़ी, नाला से माधव चंद्र महतो, मधुपुर से गंगा नारायण राय और झरिया विधानसभा सीट से अवधेश कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है.