झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Monsoon Session: मानसून सत्र का पांचवां दिन आज, सरकार लाएगी कई विधेयक, विपक्ष ने बनाई घेरने की रणनीति - झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज पांचवां दिन है. आज भी सरकार कई विधेयक लाएगी. वहीं विपक्ष भी कई मुदों को लेकर कमर कसे हुए है.

Jharkhand Assembly Monsoon Session
Jharkhand Assembly Monsoon Session

By

Published : Aug 3, 2023, 8:01 AM IST

Updated : Aug 3, 2023, 12:17 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. आज सत्र का पांचवां दिन है. अब तक सदन की कार्यवाही हंगामेदार रही है. हालांकि इस दौरान कई विधेयक पास हुए हैं. सदन में विपक्ष के तेवर अब तक काफी उग्र रहे हैं. आज भी कार्यवाही के दौरान हंगामे के पूरे आसार हैं.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand Assembly Monsoon Session: प्राइवेट यूनिवर्सिटी समेत कई विधेयक ध्वनिमत से पास, बीजेपी विधायकों ने किया वाक आउट

विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवे दिन आज सदन में सरकार कई विधेयक लाने की तैयारी कर रही है. वहीं विपक्ष ने नकल रोकने के बिल सहित कई अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. वहीं सदन में बुधवार को दो प्राइवेट यूनिवर्सिटी बिल पास हुए. कई विधेयक सदन पटल पर रखे गए. जिस पर विधायकों ने चर्चा की.

वहींं सत्र की कार्यवाही के चौथे दिन सदन का माहौल काफी गर्म रहा. सदन में उंगली दिखाने को लेकर भी विवाद हुआ. गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के बीच खूब बहस हुई. सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक वेल में आ गए. जमकर हंगामा हुआ. जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही को दो बार स्थगित करना पड़ा.

सत्र के चौथे दिन हंगामे के बीच कार्यवाही चलती रही. झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि (संशोधन) विधेयक 2023 समेत कई अन्य विधेयक सदन में लाए गए. इस बीच बीजेपी ने सदन से वाक आउट किया. सदन के बाहर भी दोनों पक्षों ने प्रदर्शन किया. एक तरफ जहां इंडिया दल के विधायकों ने सदन के बाहर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार पर झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरो लगाया. वहीं दूसरी ओर बीजेपी विधायकों ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर वादाखिलाफी का का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया.

Last Updated : Aug 3, 2023, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details