रांची:गर्मी का प्रकोप बढ़ते ही राजधानी रांची में अगलगी की घटनाओं में तेजी आ गई है. ताजा मामला रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र का है, यहां एक पानी टंकी की फैक्ट्री में आग लगने की वजह से अफरा तफरी मच गई. आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी. मौके पर पहुंचे आधा दर्जन दमकल के वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें:आग की जद में पारसनाथ! कई जीवों के झुलस कर मरने की आशंका, काबू पाने में जुटी मेला समिति
क्या है मामला:राजधानी से लगभग 45 किलोमीटर दूर अनगड़ा के गोंदली पोखर के बेरवारी स्थित जेके पॉली पानी टंकी फैक्ट्री में गुरुवार की सुबह भीषण आग लग गई, जेके पॉली में प्लास्टिक के पानी टंकी बनाए जाते हैं. इस अगलगी में कंपनी को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. अगलगी की सूचना मिलते ही अनगड़ा थाना प्रभारी ब्रजेश फायर ब्रिगेड की टीम के साथ खुद मौके पर पहुंचे, जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने भीषण आग पर काबू पाया.
लाखों का नुकसान:मिली जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी, क्योंकि सुबह के समय फैक्ट्री में काफी कम लोग होते हैं. ऐसे में आग धीरे-धीरे फैलती गयी और देखते ही देखते इसने भीषण रूप ले लिया. जब तक स्थानीय लोग मौके पर पहुंचते आग की लपटें इतनी तेज हो गई थी कि फैक्ट्री के पास तक पहुंचना भी काफी मुश्किल था. दमकल वाहनों के पहुंचने के बाद ही आग बुझाने का काम शुरू हो पाया. फैक्ट्री मालिक के अनुसार इस आग लगी में लाखों का नुकसान हुआ है फिलहाल हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
घुएं से परेशान हुए लोग:भीषण आग लगने की वजह से काफी मात्रा में प्लास्टिक जला था, इसकी वजह से काला धुआं हर तरफ नजर आ रहा था. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, साथ ही प्लास्टिक की गंध की वजह से भी लोग काफी परेशान हुए. अभी भी इलाके में प्लास्टिक की गंध हर तरफ लोगों को परेशान कर रही है.