झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एक माह और दौड़ेंगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, पहले 30 नवंबर तक चलाने की थी योजना - रांची के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने नवंबर तक के लिए शुरू की गई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को एक माह और चलाने को मंजूरी दे दी है. अब 30 नवंबर तक के लिए प्रस्तावित ट्रेन 30 दिसंबर तक निर्धारित रूट से संचालित की जाएंगी.जानिए रांची के रास्ते गुजरने वाली किन ट्रेन की समय अवधि बढ़ाई गई है.

Festival special trains will run till December end
रांची के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

By

Published : Nov 28, 2020, 9:23 PM IST

रांचीः यात्रियों की भीड़ को देखते हुए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है, अब ये ट्रेन 30 दिसम्बर तक चलेंगी. गौरतलब है कि इन ट्रेन को 30 नवंबर तक स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाए जाने को लेकर निर्देश जारी किए गए थे. अब एक महीने के लिए इन ट्रेन का विस्तार किया गया है.

इन ट्रेन का समय बढ़ाया गया

1.ट्रेन संख्या 02835 हटिया-यशवंतपुर (साप्ताहिक) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 30/12/2020 तक प्रत्येक मंगलवार हटिया से चलेगी.

ट्रेन संख्या 02836 यशवंतपुर - हटिया (साप्ताहिक) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 30/12/2020 तक प्रत्येक शुक्रवार यशवंतपुर से चलेगी.

इन ट्रेन में एसएलआर के 02 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 15 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 04 कोच, वातानुकूलित 2-टियर का 01 कोच, कुल 22 कोच होंगे.



2. ट्रेन संख्या 02812 हटिया - लोकमान्य तिलक टर्मिनल (साप्ताहिक) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 30/12/2020 तक प्रत्येक शुक्रवार हटिया से चलेगी.

ट्रेन संख्या 02811 लोकमान्य तिलक टर्मिनल - हटिया (साप्ताहिक) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 30/12/2020 तक प्रत्येक रविवार लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी.

इन ट्रेनों में जनरेटर यान के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 07 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 06 कोच, वातानुकूलित 2-टियर के 02 कोच, रसोई यान का 01 कोच, कुल 22 कोच होंगे.


3.ट्रेन संख्या 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 30/12/2020 तक प्रतिदिन हटिया से चलेगी.

ट्रेन संख्या 08625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 30/12/2020 तक प्रतिदिन पूर्णिया कोर्ट से चलेगी.

इन ट्रेन में एसएलआर के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 11 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 05 कोच, वातानुकूलित 3-टियर का 02 कोच, वातानुकूलित 2-टियर का 01 कोच, कुल 21 कोच होंगे.

ये भी पढ़ें-बुजुर्ग के बैग में दिखी ऐसी वस्तु, धनबाद रेलवे स्टेशन पर मच गया हड़कंप


4.ट्रेन संख्या 08624 हटिया-इस्लामपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 30/12/2020 तक प्रतिदिन हटिया से चलेगी.

ट्रेन संख्या 08623 इस्लामपुर-हटिया स्पेशल ट्रेन दिनांक 30/12/2020 तक प्रतिदिन इस्लामपुर से चलेगी.

इन ट्रेन में जनरेटर यान के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 09 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 05 कोच, वातानुकूलित 2-टियर का 01 कोच, वातानुकूलित फर्स्ट क्लास का 01, कोच कुल 22 कोच होंगे.


5.ट्रेन संख्या 02803 रांची - हावड़ा स्पेशल ट्रेन दिनांक 30/12/2020 तक प्रतिदिन हटिया से चलेगी.

ट्रेन संख्या 02804 हावड़ा - रांची स्पेशल ट्रेन दिनांक 30/12/2020 तक प्रतिदिन हावड़ा से चलेगी.

इनमें जनरेटर यान के 02 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 11 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 04 कोच, वातानुकूलित 2-टियर के 02 कोच, वातानुकूलित फर्स्ट क्लास का 01 कोच, कुल 20 कोच होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details