रांची:शहर के जेके इंटरनेशनल स्कूल में 13 सितंबर से चल रहे राज्य फेंसिंग चैम्पियनशिप का समापन हो गया. इस कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने शिरकत की. प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैंपियन रांची की टीम रही, जबकि हजारीबाग दूसरे स्थान पर रहा. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मंत्री सीपी सिंह ने खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया.
समापन समारोह में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री सी पी सिंह ने कहा कि झारखंड के खिलाड़ियों में काफी उर्जा है और वे देश विदेश मे प्रदेश का नाम रौशन कर रहे हैं. अंडर 14 में गोल्ड और ब्रांज मेडल जितने वाली विवेकानन्द विद्या मंदिर की छात्रा प्रगति गौतम ने कहा कि अगले महीने भिलाई मे होनेवाले नेशनल गेम में भी वे बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी.