रांची:फेमिना मिस इंडिया-2022 (Femina Miss India-2022) के ग्रैंड फिनाले में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने वाली रिया तिर्की ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की है. मुख्यमंत्री ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में मुकाम हासिल करने के लिए रिया तिर्की को बधाई दी और मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें:छोटे से गांव की है फेमिना मिस इंडिया झारखंड रिया तिर्की, लोगों को दिया ये संदेश, बताया अपना फ्यूचर प्लान
सीएम ने रिया तिर्की को दी शुभकामनाएं:मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि रिया झारखंड की पहली आदिवासी बेटी है, जिन्होंने अपनी प्रतिभा, लगन और मेहनत की बदौलत फेमिना मिस इंडिया-2022 के ग्रैंड फिनाले तक का सफर तय किया है. पूरी प्रतियोगिता में रिया का बेहतरीन प्रदर्शन रहा. इस उपलब्धि पर पूरा झारखंड गौरवान्वित है. उन्होंने कहा कि रिया और बुलंदियों को हासिल करें. इसके लिए ढेरों शुभकामनाएं.
जनजातीय और क्षेत्रीय कलाकारों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं: मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के जनजातीय और क्षेत्रीय कलाकारों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. वे लगातार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते आ रहे हैं. उन्हें दर्शकों का भी भरपूर प्यार मिल रहा है लेकिन, कुछ समस्याओं की वजह से उन्हें अपने आपको बड़े प्लेटफार्म पर स्थापित करने में दिक्कतें आ रही हैं. उन्होंने कहा ये बातें सरकार के संज्ञान में है और अपने कलाकारों को हर तरह से सहयोग करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. उन्हें आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है, ताकि वे अपने परफॉर्मेंस से राज्य का नाम रोशन कर सकें.