झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रिया तिर्की ने की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात, सीएम ने राज्य में आर्ट गैलरी बनाने की कही बात - ETV Jharkhand

फेमिना मिस इंडिया झारखंड रिया तिर्की ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की और सपोर्ट करने के लिए आभार व्यक्त किया. सीएम ने भी मोमेंटो देकर रिया को सम्मनित किया और उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी. इस दौरान सीएम ने झारखंड के सभी कलाकारों की तारीफ की और आर्ट गैलरी बनाने की बात कही.

Riya Tirkey meets CM Hemant Soren
Riya Tirkey meets CM Hemant Soren

By

Published : Jul 19, 2022, 6:09 PM IST

रांची:फेमिना मिस इंडिया-2022 (Femina Miss India-2022) के ग्रैंड फिनाले में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने वाली रिया तिर्की ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की है. मुख्यमंत्री ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में मुकाम हासिल करने के लिए रिया तिर्की को बधाई दी और मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

इसे भी पढ़ें:छोटे से गांव की है फेमिना मिस इंडिया झारखंड रिया तिर्की, लोगों को दिया ये संदेश, बताया अपना फ्यूचर प्लान

सीएम ने रिया तिर्की को दी शुभकामनाएं:मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि रिया झारखंड की पहली आदिवासी बेटी है, जिन्होंने अपनी प्रतिभा, लगन और मेहनत की बदौलत फेमिना मिस इंडिया-2022 के ग्रैंड फिनाले तक का सफर तय किया है. पूरी प्रतियोगिता में रिया का बेहतरीन प्रदर्शन रहा. इस उपलब्धि पर पूरा झारखंड गौरवान्वित है. उन्होंने कहा कि रिया और बुलंदियों को हासिल करें. इसके लिए ढेरों शुभकामनाएं.


जनजातीय और क्षेत्रीय कलाकारों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं: मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के जनजातीय और क्षेत्रीय कलाकारों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. वे लगातार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते आ रहे हैं. उन्हें दर्शकों का भी भरपूर प्यार मिल रहा है लेकिन, कुछ समस्याओं की वजह से उन्हें अपने आपको बड़े प्लेटफार्म पर स्थापित करने में दिक्कतें आ रही हैं. उन्होंने कहा ये बातें सरकार के संज्ञान में है और अपने कलाकारों को हर तरह से सहयोग करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. उन्हें आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है, ताकि वे अपने परफॉर्मेंस से राज्य का नाम रोशन कर सकें.



झारखंड में आर्ट गैलरी बनाने की हो रही तैयारी: मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में प्रतिभावान चित्रकारों की कोई कमी नहीं है. विशेषकर चित्रकारी के प्रति बच्चों में काफी रुझान देखने को मिल रहा है. उनकी खूबसूरत स्केचिंग बरबस ही मन मोह लेती है. उनके द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स को सजोने के लिए सरकार आर्ट गैलरी बनाने पर विचार कर रही है. इतना ही नहीं, इन कलाकारों को आगे बढ़ने में जो भी सहयोग की जरूरत होगी, उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा.


सपोर्ट के लिए रिया ने मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार: रिया तिर्की ने मुख्यमंत्री की ओर से मिले सपोर्ट के लिए आभार जताया है. उसने कहा कि 'मैंने फेमिना मिस इंडिया-2022 के ग्रैंड फिनाले तक के सफर में समर्थन के लिए जो ट्वीट किया था, उसे आपने री-ट्वीट किया. इसी का नतीजा है कि मेरे फॉलोवर्स काफी बढ़ गए. झारखंड समेत पूरे देश का मुझे भरपूर प्यार मिला. 'उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि वे झारखंड में काम करने की इच्छुक है. अगर मौका मिलेगा तो वह निश्चित तौर पर इसे निभाएंगी और इसके लिए वह अपने आपको खुशनसीब समझेंगी.

इसे भी पढ़ें:Femina Miss India Grand Finale: पहली बार आदिवासी युवती ने फाइनल में बनाई जगह, सीएम हेमंत सोरेन ने रिया तिर्की को दी बधाई


रिया के परिजन भी थे मौजूद:इस अवसर पर रिया तिर्की के परिजन वीरेंद्र कुमार परधिया, संजू परधिया, विजय कुमार परधिया, सरिता परधिया के अलावा डॉक्यूमेंट्री मेकर और झारग्राम के पवन बाड़ा, जुंबा इंस्ट्रक्टर (वियतनाम) के सुजीत तिग्गा, झारखंड ट्राईबल आर्टिस्ट के एस उरांव और जोहार ग्रुप एंड खादी वाला के फाउंडर आशीष सत्यव्रत साहू मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details