रांची:राजधानी रांची में एक ताइक्वांडो खिलाड़ी ने आत्महत्या कर ली है. खिलाड़ी की पहचान कल्पना के रूप में की गई है. वह काफी दिनों से खेलगांव के हॉस्टल में रही थी. कहा जा रहा है कि वे काफी दिनों से डिप्रेशन में थी. जैसे ही आत्महत्या की खबर लोगों को मिली खेलगांव स्थित हॉस्टल में गहमागहमी बढ़ गई. खेलगांव के प्रशासन की सूचना देने पर खिलाड़ी के परिजन जेएसएसपीएस पहुंचे. उनका कहना है कि उनकी बेटी इतनी कमजोर नहीं थी. उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
खिलाड़ी के परिजनों ने कहा कि मंगलवार को उससे फोन पर बात हुई थी और वह बिल्कुल ठीक थी. कहीं से भी वे परेशान नहीं लग रही थी. कल्पना 2017 से ही खेलगांव के जेएसएसपीएस में रह प्रशिक्षण ले रही थी. इससे पहले भी जेएसएसपीएस में एक खिलाड़ी की मौत हो चुकी है. ऐसे में जेएसएसपीएस के प्रबंधन पर परिजन सवाल उठा रहे हैं.
खिलाड़ी के परिजनों का कहना है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए तभी मामला स्पष्ट रूप से सामने आ पाएगा. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर फॉरेंसिक की टीम भी पहुंची और जांच में जुट गई. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम के बाद ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा.