रांची: रांची-लोहरदगा ट्रेन में आरपीएफ की महिला जवान की बहादुरी की वजह से यात्रियों को सुरक्षा महसूस हुआ. दरअसल, यात्री के गले से चेन खींच कर भागते हुए चोर को एक महिला जवान ने पकड़ा है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर इस तरीके का नजारा सुकून देता है. वाकई नारी शक्ति आगे बढ़ रही है.
ऐसी सशक्त महिलाओं को सलाम, महिला दिवस के पहले पेश की बहादुरी की मिसाल - महिला आरपीएफ जवान
रांची-लोहरदगा ट्रेन में एक महिला आरपीएफ जवान ने बहादुरी की मिसाल पेश की है. इस आरपीएफ महिला जवान ने अपराधी को रंगे हाथ पकड़ कर महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश की है.
![ऐसी सशक्त महिलाओं को सलाम, महिला दिवस के पहले पेश की बहादुरी की मिसाल Female RPF jawan caught the train thief](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6298038-thumbnail-3x2-news.jpg)
आरपीएफ महिला जवान ने अपराधी को पकड़ा
ये भी देखें- BJP के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की औपचारिक रूप से की गई ताजपोशी, दिग्गज नेताओं का रहा जुटान
दरअसल, रांची लोहरदगा ट्रेन में एक महिला पैसेंजर की गले से चेन झपट कर भागते हुए एक आपराधिक किस्म के पैसेंजर को आरपीएफ की महिला जवान मंजू जायसवाल ने चलती ट्रेन में दबोजा है. इसके बाद रांची स्टेशन पर आरपीएफ की टीम को सौंप दी है. उस पर उचित कार्रवाई की जा रही है.