झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रिम्स में इलाजरत साहिबगंज की महिला कैदी की मौत, खूंटी की महिला कैदी के नवजात ने भी तोड़ा दम

झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में दो लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई है. जिसमें साहिबगंज की महिला कैदी ने रिम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं रिम्स में भर्ती एक अन्य महिला कैदी के नवजात की भी मौत रिम्स में इलाज के क्रम में हो गई है. वहीं दो-दो मौत से रिम्स में चिकित्सकों के बीच हड़कंप मच गया है. Female prisoner and newborn Baby died.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-November-2023/jh-ran-01-av-jail-7203712_10112023201817_1011f_1699627697_912.jpg
Female Prisoner And Newborn Baby Died

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 10, 2023, 10:17 PM IST

रांचीः रिम्स में इलाजरत महिला कैदी सावित्री कर्मकार की शुक्रवार को मौत हो गई. सावित्री कर्मकार कई धाराओं के तहत पिछले कई महीनों से साहिबगंज जेल में बंद थी. अगस्त महीने में उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उसे न्यायालय के आदेशानुसार बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था. जहां कैदी का इलाज चल रहा था.

ये भी पढ़ें-रिम्स में कई जरूरी दवाओं का स्टॉक खत्म, इमरजेंसी में भर्ती मरीजों के परिजनों को बाहर से खरीदनी पड़ रही दवाएं

महिला कैदी सावित्री को थी कई तरह की बीमारीः रिम्स अस्पताल के कैदी वार्ड में उसका इलाज चल रहा था. रिम्स में कैदी का इलाज करने वाले चिकित्सक के अनुसार महिला कैदी को कई तरह की बीमारी थी. इसलिए लंबे इलाज के बाद भी महिला को नहीं बचाया जा सका. जानकारी के अनुसार सावित्री कर्मकार 323, 370, 371, 302 सहित कई धाराओं में सजा भुगत रही थी. इलाज के दौरान महिला कैदी की मौत होने के बाद इसकी सूचना साहिबगंज जेल कारा अधीक्षक को दी गई है. जिसके बाद जेल कारा अधीक्षक ने मृतक कैदी के शव का पोस्टमार्टम करवाने का आग्रह किया है.

खूंटी जेल की महिला कैदी के नवजात की भी रिम्स में मौतः वहीं दूसरी ओर पश्चिम सिंहभूम निवासी कैदी लक्ष्मी समधियार के इलाजरत नवजात की भी रिम्स में मौत हो गई है. कैदी लक्ष्मी समधियार और उसके नवजात को सात नवंबर 2023 को खूंटी सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए रिम्म में भर्ती कराया गया था. रिम्स में जच्चा और बच्चा दोनों का इलाज चल रहा था. नवजात को रिम्स के आईसीयू में रखा गया था, लेकिन नवजात ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार खूंटी जेल की कैदी लक्ष्मी समधियार ने खूंटी सदर अस्पताल में छह नवंबर 2023 को एक बालक को जन्म दिया था. चिकित्सक ने गंभीर अवस्था देख कर जच्चा और बच्चा को रांची रिम्स रेफर कर दिया था. जहां सात नवंबर से दोनों का इलाज चल रहा था.

महिला कैदी के परिजनों को दी गई मामले की जानकारीः वहीं महिला कैदी के नवजात की मौत मामले की सूचना महिला कैदी के परिजनों को दे दी गई है. इधर साहिबगंज की मृतक महिला कैदी सावित्री कर्मकार और खूंटी जेल से आई महिला कैदी लक्ष्मी के नवजात के पोस्टमार्टम के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है. पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.गौरतलब है कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के तहत यदि किसी भी बंदी की मौत पुलिस कस्टडी में होती है तो उसका पोस्टमार्टम करना अनिवार्य होता है.

रिम्स के पीआरओ ने कहाःइस संबंध में रिम्स के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि लक्ष्मी समधियार नामक महिला कैदी ने खूंटी में बच्चे को जन्म दिया था. बच्चे को सांस लेने में परेशानी थी. चिकित्सक इलाज कर रहे थे, लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका. वहीं साहिबगंज की महिला कैदी सावित्री को कई तरह की बीमारी थी. रिम्स के चिकित्सक की देखरेख में उसका इलाज चल रहा था, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई. मृतक महिला कैदी की कई तरह की जांच रिपोर्ट अब तक नहीं मिली है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details