झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में महिला दरोगा से मारपीट, पुलिस को दी शिकायत - female inspector was beaten up

धुर्वा थाना क्षेत्र के ओल्ड ST इलाके में एक महिला दरोगा से मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि पड़ोसियों की पिटाई से दरोगा का सिर फट गया.

female inspector was beaten up in Ranchi
रांची में महिला दरोगा से मारपीट

By

Published : Mar 29, 2021, 2:00 PM IST

रांचीःधुर्वा थाना क्षेत्र के ओल्ड ST इलाके में एक महिला दरोगा से मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि पड़ोसियों की पिटाई से दरोगा का सिर फट गया. सूचना पर पहुंची पुलिस महिला दरोगा बेबी झा को अस्पताल ले गई.

ये भी पढ़ें-इस गांव में 150 वर्षों से नहीं खेली जाती होली, अनहोनी का रहता है डर


बता दें कि महिला दरोगा बेबी झा अरगोड़ा थाने में पदस्थापित हैं. आरोप है कि किसी बात पर पड़ोसी बेबी झा से भिड़ गए और उनकी पिटाई से दरोगा का सिर फट गया. सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए हॉस्पिटल ले गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details