रांची:देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में अपनी सेवा दे चुकी रांची की रहने वाली किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन गीता प्रसाद के ऊपर अज्ञात अपराधियों ने हमला कर दिया. गीता सदर थाना क्षेत्र स्थित अपने अस्पताल अपनी कार से जा रही थी, इसी दौरान बरियातू थाना क्षेत्र के जोड़ा तालाब के पास दो युवकों ने उनकी कार को रोककर मारपीट की कोशिश की.
अपराधियों ने गीता प्रसाद की कार का शीशा तोड़ दिया और कार पर थूका भी है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों हमलावरों को पुलिस ने धर दबोचा है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.
क्या है पूरा मामला
रांची के बरियातू इलाके में रहने वाले किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन गीता प्रसाद रांची के कोकर चौक स्थित सैमस्फोर्ड अस्पताल में कार्यरत हैं. हर दिन की तरह वह अपनी कार से जोड़ा तालाब वाले रास्ते से होकर अस्पताल जा रही थी. डॉ गीता के अनुसार इसी दौरान तालाब के पास दो लड़कों ने उन्हें रोका और हमला किया. डॉ गीता के अनुसार शायद अपराधियों ने शराब पी रखी थी. उन्होंने बताया कि जिस रास्ते से वो जा रही थी वो काफी पतला था, जिसके कारण तालाब में गिरने का डर था और उन्हें कार रोकना पड़ा. कार रोकते ही दोनों युवकों ने उनकी कार पर थूका और देखते ही देखते उनकी कार का शीशा तोड़ दिया. वह बड़ी मुश्किल से वहां से अपनी जान बचाकर भागी और रास्ते से ही अस्पताल प्रबंधन और रांची के सीनियर एसपी को पूरे मामले की जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें:-रांची: RIMS में अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य मंत्री की बैठक, कोरोना के रोकथाम पर चर्चा
मामले की जानकारी मिलते ही रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता मौके पर पहुंचे और डॉक्टर से पूरे मामले की जानकारी ली. हालांकि जो सूचना मिल रही है उसके अनुसार दोनों हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब यह जांच की जा रही है की उन्होंने शराब के नशे में डॉक्टर के कार पर हमला किया या फिर किसी और वजह से. इस घटना के बाद रांची के डॉक्टरों ने अपनी सुरक्षा की मांग की है. डॉक्टरों के अनुसार वे लगातार कोरोना वायरस के खतरे को कम करने के लिए जूझ रहे हैं और उन पर ही हमला किया जा रहा है. इस हमले की आईएमए ने भी कड़ी निंदा की है.