रांची: झारखंड में कोरोना की आरटीपीसीआर से होने वाली जांच के शुल्क को एक बार फिर कम कर दिया गया है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की गाइड लाइन के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग ने समीक्षा करते हुए यह तय किया है कि अब आरटीपीसीआर से कोरोना वायरस की जांच का के लिए अब 400 रुपये ही लिए जाएंगे, जबकि पहले आरटीपीसीआर से होने वाली जांच के लिए निजी केंद्रों की ओर से 800 रुपये लिए जाते थे.
जांच केंद्रों का स्टाफ घर सैंपल लेने आता है तो देने होंगे 200 अतिरिक्त
झारखंड में RTPCR से कोरोना जांच कराने की फीस घटी, अब सिर्फ 400 रुपये लगेंगे - Rate of Corona test by RTPCR reduced in ranchi
झारखंड में कोरोना की आरटीपीसीआर से होने वाली जांच की फीस कम कर दी गई है. इसके लिए अब लोगों को मात्र 400 रुपये ही देने होंगे. पहले आरटीपीसीआर से होने वाले जांच के लिए निजी जांच केंद्रों की ओर से 800 रुपये लिए जाते थे.
जिस प्रकार से आरटीपीसीआर टेस्टिंग किट, एक्सट्रैक्शन किट और वीटीएम के मूल्यों में लगातार गिरावट हो रही है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से समीक्षा की गई. इसके बाद यह आदेश जारी किया गया कि अब से निजी जांच केंद्र में आरटीपीसीआर से कोरोना जांच कराने पर मात्र 400 रुपये ही लिया जा सकेगा. आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर निजी जांच घरों की ओर से स्टाफ आरटीपीसीआर सैंपल संग्रहण करने के लिए मरीज के घर पर जाता है तो उसके लिए 200 रुपये अतिरिक्त राशि निर्धारित की जाती है, लेकिन अगर जांच केंद्र में आकर मरीज खुद जांच कराते हैं तो ऐसे में विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार मात्र 400 रुपये ही लिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस को किसानों के विकास से हो रहा पेट में दर्द, राजनीतिक दुकान बंद होने का सता रहा डर: अर्जुन मुंडा
इसको लेकर सख्त हिदायत भी दी गई है कि अगर कोई जांच केंद्र निर्धारित दर से अधिक पैसे लेता है तो वैसे केंद्रों पर प्रशासन कार्रवाई करेगा. मालूम हो कि सरकारी संस्थानों में कोरोना जांच मुफ्त में किया जाता है और अब लोगों की सहूलियत के लिए स्वास्थ्य विभाग ने निजी जांच केंद्रों में भी कोरोना जांच की दर काफी कम कर दी गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना जांच करा सकें.