रांची: मोरहाबादी के रांची कॉलेज मैदान में सोमवार को पद्मश्री डॉ रामदयाल मुंडा चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला डेंजर्स क्लब चांडील और एफसी खूंटी के बीच खेला गया. जिसमें एफसी खूंटी ने डेंजर्स क्लब चांडिल को 4-2 गोल से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया.
झारखंड स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में सोमवार को विजेता टीम एफसी खूंटी को फाइनल की ट्रॉफी और 1 लाख 1 रुपये नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया. वहीं, उपविजेता टीम डेंजर्स क्लब चांडिल को 50 हजार रुपये की नकद राशि और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. साथ ही प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया.