झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder In Ranchi: शराब के लिए पैसे नहीं देने पर पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला, आरोपी पुत्र गिरफ्तार - झारखंड न्यूज

रांची के दशमफॉल थाना क्षेत्र स्थित काजीबारू गांव में एक कलयुगी बेटे ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर अपने पिता की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर (Father Hacked To death For Not Giving Money) दी है.

Father Hacked To death For Not Giving Money
Police Station

By

Published : Dec 23, 2022, 9:21 PM IST

रांचीः राजधानी में एक दिल दहलाने वाली वारदात गुरुवार को हुई थी. जिसमें एक कलयुगी बेटे ने शराब के लिए रुपए नहीं देने से आक्रोशित होकर अपने पिता को ही कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर (Father Hacked To death For Liquor) दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी छिप गया था. जिसे पुलिस ने ढूंढ कर निकाला और गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढे़ं-रांची के होटल में पिता-पुत्र की गला रेतकर हत्या, सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध

आरोपी अर्जुन मुंडा को है शराब की लतः दरअसल, घटना दशमफॉल थाना क्षेत्र स्थित काजीबारू गांव का है. बताया जाता है कि मृतक बुधू मुंडा का बेटा आरोपी अर्जुन मुंडा शराब पीने का आदी है. उसकी शराब की लत (Alcohol Addiction) के कारण अक्सर घर में विवाद होता था. वह आए दिन घर में शराब पीकर आता था और परिवार वालों के साथ झगड़ा करता था.

हत्या कर पिता के शव को जंगल में फेंकाःपुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वह गुरुवार को शराब पीने के लिए अपने पिता से रुपए मांग रहा था. पिता ने इनकार किया तो कुल्हाड़ी से काटकर उनकी हत्या कर दी. आरोपी अर्जुन मुंडा ने अपने पिता की हत्या के बाद शव को पास के खेत में फेंक दिया था. ग्रामीणों ने खेत में शव को देखा तो पुलिस को मामले की सूचना दी.

वारदात में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामदःपुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की और संदेह के आधार पर जैसे ही आरोपी अर्जुन से पूछताछ शुरू की, आरोपी टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद कर लिया है. पुलिस हत्यारा बेटा को जेल भेजने की तैयारी में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details