झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में बेटी की शादी का 1 लाख रुपये का चालान भरने के लिए गिरवी रख दी जमीन, सदमे में 3 दिन बाद ही मौत - father fined 1 lakh for marrying in lockdown

कोरोना काल मे शादी के दौरान प्रशासन द्वारा लगाए गए जुर्माने का सदमा एक पिता को भारी पड़ गया. प्रशासन ने गाइड लाइन के उल्लंघन में जिस गरीब किसान से एक लाख जुर्माना वसूला था, सदमें में उसकी मौत हो गई. क्योंकि इस जुर्माने को चुकाने के लिए उसे अपनी जमीन तक गिरवी रखनी पड़ी थी. अब परिवार के मुखिया की मौत के बाद मृतक के आश्रित प्रशासन से आर्थिक सहायता की गुहार लगा रहे हैं.

father-died-of-shock-after-filling-challan-of-rs-1-lakh-for-fine-imposed-for-marrying-daughter-in-lockdown-in-bundi
डिजाइन इमेज

By

Published : May 22, 2021, 1:49 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). प्रशासन की लाख सख्तियों के बीच शादी और फिर भारी भरकम जुर्माने के बीच एक गरीब किसान इतना पिस गया कि सदमें में उसकी मौत हो गई. कापरेन नगरपालिका क्षेत्र के अड़ीला गांव से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है, जो प्रशासन की सख्ती पर भी सवाल खड़ा करती है. आखातीज के दिन अड़ीला गांव निवासी बृजमोहन मीणा ने अपनी पुत्री की शादी की सारी तैयारियां कर रखी थी. मंडप सजा हुआ था. लेकिन शादियों पर सरकार ने 31 मई तक प्रतिबंद लगा रखा है. गाइडलाइन का पालन नहीं होने पर प्रशासन को इसकी भनक लग गई. प्रशासनिक अधिकारियों ने एक लाख रुपए का चालान बनाकर लड़की के पिता को थमा दिया.

1 लाख रुपए का चालान भरने के बाद बूंदी में व्यक्ति की मौत

यह भी पढ़ें-सनसेट की तस्वीर खींचते धोनी की चुपके से कैसे खींची तस्वीर, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

बृजमोहन मीणा ने प्रशासन के दबाव के चलते 17 मई को चालान की राशि जमा करवाई और 20 मई को उसकी मौत हो गई. जिस पर मृतक की पत्नी व परिजनों ने ग्रामीणों के साथ अंतिम संस्कार करने के दूसरे दिन शुक्रवार को थाने पर आकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया और आर्थिक सहायता की मांग की.

ज्ञापन में बताया गया कि 14 मई 2021 को मेरी छोटी पुत्री इन्द्रा बाई की शादी कोरोना गाइडलाइन के अनुसार हो रही थी. जिसमें कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन किया जा रहा था. सभी व्यक्ति मास्क व सोशल डीस्टेंसिंग का पालन भी कर रहे थे. नियमानुसार निर्धारित संख्या में ही सदस्य मौजूद थे. उस समय वहां परिवार के ही 7 व्यक्ति भोजन कर रहे थे. इस दौरान पाटन उपखंड अधिकारी व उनकी टीम घर पर आई. टीम के आने से गांव वाले इकट्ठा होने लगे जो किसी भी गांव में आम बात है.

ज्ञापन में मृतका की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उस इकट्ठी हुई भीड़ का वीडियो बनाकर उपखंड अधिकारी ने मेरे पति के ऊपर एक लाख का चालान बना दिया और प्रताड़ित करते हुए मुकदमे की धमकी भी दी. मेरे पति की तबीयत पहले से ही खराब चल रही थी. इस प्रकरण को देखकर तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई. इसके बाद प्रशासन ने बार-बार चालान की राशि जमा करवाने के लिए दबाव बनाया.

यह भी पढ़ें-पैसे के अभाव में न हो कोई योजना प्रभावित, मुख्य सचिव ने सचिवों को पत्र लिखकर दिए निर्देश

मृतक की पत्नी ने ज्ञापन में बताया कि गरीब परिवार से हूं. घर में शादी थी, मेरे पति भी बीमार चल रहे थे, अब इस परिस्थिति में चालान की राशी जमा करवाना बहुत मुश्किल था. स्थिति इतनी खराब थी कि मेरे पति ने अपना इलाज नहीं करवा कर, जमीन गिरवी रख कर 17 मई सोमवार को 2021 को एक लाख रूपये उपखंड कार्यालय में जमा करवाए. जिसके पश्चात इलाज के अभाव और सदमे के कारण दिनांक 20 मई, गुरुवार को मौत हो गई. परिवार के मुखिया की मृत्यु के कारण परिवार के ऊपर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिवार की आर्थिक स्थिति पहले ही खराब थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details