झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस ने तोड़ दी किसानों की कमर, नाली में दूध बहाने को मजबूर - milk sale stopped

रांची बेड़ो के बुढ़मू प्रखंड के ठाकुर गांव में प्रकृति की मार के बाद अब कोरोना वायरस की मार किसान झेल नहीं पा रहे‌ हैं. कोरोना वायरस आने से दुग्ध उत्पादन करने वालों का दूध डेयरी से दूध लेना बंद कर दिया है, जिससे किसानों को दूध बेचने में काफी कठिनाई हो रही है.

Farmers upset due to Corona virus in ranchi
दुग्ध उत्पादन

By

Published : Mar 28, 2020, 7:41 PM IST

रांची: बेड़ो के बुढ़मू प्रखंड के ठाकुर गांव में प्रकृति की मार के बाद अब कोरोना वायरस का चोट किसान झेल नहीं पा रहे‌ हैं. कोरोना वायरस की वजह से किसानों की दूध बिक्री बंद है. किसानों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही ओलावृष्टि से पूरी तरह फसल बर्बाद हो गया.

देखिए पूरी खबर

इसके बाद दूसरी उम्मीद थी कि गाय का दूध बेचकर गाय का दाना और परिवार का पालन पोषण करेंगे, लेकिन कोरोना वायरस आने से दुग्ध उत्पादन करने वालों का दूध डेयरी से दूध लेना बंद कर दिया है, जिससे हम लोगों को दूध बेचने में काफी कठिनाई हो रही है. 10 रुपए किलो भी दूध लेने वाला कोई नहीं मिल रहा.

ये भी पढ़ें:कोरोना इफेक्ट: झारखंड के बाहर मजदूरी करने वाले लोगों के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

लोग बाहर की बनाई मिठाई खाना बंद कर दिए हैं. किसान अपना दूध नाले में बहा रहे हैं. किसानों की सरकार से मांग है कि जो दूसरे राज्य से दूध लाकर झारखंड में बेचा जा रहा है उसे बंद करके झारखंड में उत्पाद होने वाले दूध की बिक्री की जाए ताकि किसान भुखमरी की स्थिति से उबर पाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details