झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

किसानों से वसूला जा रहा यूरिया का मनमाना दाम, कब लगेगी कालाबाजारी पर रोक?

रांची के कांके विधानसभा क्षेत्र के पिठोरिया गांव के किसान यूरिया की कालाबाजारी की मार झेल रहे हैं. दुकानदार किसानों से यूरिया का मनमाना दाम वसूल रहे हैं. यूरिया का रेट 266.50 रुपये हैं, लेकिन दुकानदार उनसे 400 से 500 रुपए तक वसूल रहे हैं.

किसानों से वसूला जा रहा यूरिया का मनमाना दाम
farmers-upset-due-to-black-marketing-of-urea-in-ranchi

By

Published : Aug 23, 2020, 5:17 PM IST

Updated : Aug 24, 2020, 9:06 PM IST

रांची: धान की फसल को तैयार होने में सबसे ज्यादा यूरिया खाद की आवश्यकता होती है. इस वक्त धान की निकाई करने के बाद किसान अपने खेतों में यूरिया खाद डालते हैं, लेकिन लगातार हो रही यूरिया की कालाबाजारी के कारण किसान परेशान नजर आ रहे हैं. रांची के कांके विधानसभा क्षेत्र के पिठोरिया गांव के किसान यूरिया की कालाबाजारी की मार झेल रहे हैं. दुकानदार किसानों से यूरिया का मनमाना दाम वसूला जा रहा है.

देखें पूरी खबर

दुकानदार वसूल रहे यूरिया की मनमानी कीमत

यूरिया का रेट 266.50 रुपये है, लेकिन दुकानदार उनसे 400 से लेकर 500 रुपए तक की कीमत वसूल रहे हैं. किसानों की ओर से ज्यादा पैसे लिए जाने का विरोध करने पर दुकानदार यूरिया देने से मना कर रहे हैं. मजबूरी में किसानों को 400 से लेकर 500 रुपए प्रति बोरी कीमत देना पड़ रहा है. पिठोरिया क्षेत्र का इलाका कृषि बहुल क्षेत्र माना जाता है. यहां धान की खेती के साथ-साथ हरी सब्जियों का भी भरपूर मात्रा में उत्पादन किया जाता है. ऐसे में किसानों को इस इलाके में सबसे ज्यादा यूरिया की आवश्यकता पड़ती है. कई दुकानदारों को थोक विक्रेताओं ने यूरिया उपलब्ध नहीं कराया है और जिन दुकानदारों को यूरिया उपलब्ध कराया गया है, वो किसानों से मनमाना पैसा वसूला रहे हैं.

ये भी पढ़ें-महेंद्र सिंह धोनी के सिर पर है इनका हाथ, आशीर्वाद ने दिलाया खास मुकाम

यूरिया की कलाबाजारी जोरों पर

कृषि मंत्री ने दावा किया था कि यूरिया की कलाबाजारी पर लगाम लगाया जाएगा और उसके लिए किसानों से शिकायत करने की भी गुजारिश की थी, लेकिन इसके बावजूद दुकानदारों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंचा हुआ है. वह मनमाना तरीके से किसानों से पैसा वसूल रहे हैं. यूरिया का ब्लैक मार्केटिंग कर रहे दुकानदारों को न तो मंत्री का खौफ है और न ही कृषि पदाधिकारियों का. यही कारण है कि खुलेआम किसानों से जरूरत से ज्यादा कीमत वसूले जा रहे हैं. कई दुकान में यूरिया की कीमत 500 रुपए प्रति बोरी लिया जा रहा है. किसानों ने खुद ईटीवी भारत से बात करते हुए दुकानदारों की मनमानी का खुलासा किया है. उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि उचित मूल्य पर उन्हें यूरिया मुहैया कराया जाए.

Last Updated : Aug 24, 2020, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details