रांचीःलखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से सोमवार को रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया गया है. इस आह्वान का असर झारखंड की राजधानी रांची में भी दिखा.
यह भी पढ़ेंःरेल रोको आंदोलन : रेलवे ट्रैक पर बैठे प्रदर्शनकारी किसान, ट्रेनों की आवाजाही ठप
संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले झारखंड के वामदल के कार्यकर्ताओं ने नामकुम रेलवे स्टेशन पहुंचे और प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान खड़गपुर-आसनसोल-रांची पैसेंजर ट्रेन करीब 15 मिनट तक रूकी रही. हालांकि, नामकुम स्टेशन पर बड़ी संख्या में आरपीएफ के जवान मौजूद थे. आंदोलनकारियों के ट्रैक पर आते ही आरपीएफ ने सभी को अपने घेरे मेें ले लिया. इससे थोड़ी देर में ही आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक से हट गए. फिलहाल, रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों के परिचालन सामान्य है.
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी की मांग
इस प्रदर्शन में राजद के कार्यकर्ता भी शामिल थे. आंदोलनकारियों ने लखीमपुर खिरी हिंसा मामले का हवाला देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक गृह राज्यमंत्री पद पर बने रहेंगे, तब तक लखीमपुर खीरी मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती है.