झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर मार्च का झारखंड के किसानों ने भी किया समर्थन, कृषि कानून वापस लेने की मांग - ट्रैक्टर मार्च को झारखंड के किसानों का समर्थन

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर किसानों के ट्रैक्टर मार्च को झारखंड के किसानों ने भी समर्थन किया है. किसान मधु साहू का कहना है कि सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है. सरकार किसानों की मांगों को नजरअंदाज कर रही है.

farmers of jharkhand support tractor march
ट्रैक्टर मार्च का झारखंड के किसानों ने भी किया समर्थन

By

Published : Jan 26, 2021, 12:44 PM IST

रांची:पूरा देश आज 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कृषि कानून के खिलाफ पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान संगठन ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं. ट्रैक्टर मार्च को झारखंड के किसानों ने भी समर्थन किया है.

देखिये पूरी खबर

झारखंड के किसान मधु साहू का कहना है कि किसान कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं और महीनों से सड़क पर बैठकर आंदोलन कर रहे हैं. सरकार किसानों की बात नहीं मान रही है और इसी वजह से किसान ट्रैक्टर मार्च कर रहे हैं. सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है. सरकार अगर किसानों की बात नहीं मानती है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:72वें गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने फहराया झंडा, जानिए भाषण की मुख्य बातें

किसान नकुल महतो का कहना है कि किसानों का आंदोलन सही है, लेकिन जिस तरह से इसका राजनीतिकरण किया गया है वह गलत है. सरकार किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर तीन कृषि कानून लाई है. सरकार किसानों से बातचीत कर इस मामले को सुलझा सकती है. किसान महीनों से सड़क पर उतरे हुए हैं लेकिन सरकार के साथ बातचीत सफल नहीं हो पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details