रांचीःलॉकडाउन पार्ट-2 को लेकर गृह मंत्रालय की ओर से आज गाइड लाइन जारी की गई है. इसमें कृषि से जुड़े कामों के लिए रियायत दी गई है. केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देते हुए कृषि से जुड़े कामों को इजाजत दे दी है.
किसानों को अपनी फसल काटने और बुवाई करने की छूट दी गई है. साथ ही एजेंसियों को किसानों की उपज खरीदने की इजाजत दी गई है. मछली पालन से जुड़ी गतिविधियों को भी इजाजत दी गई है.
इन सबके बीच लॉकडाउन के दौरान आई परिस्थितियों ने किसानों कमर तोड़ दी हैं. महंगी खेती के साधन और कृषि उत्पादन के बाजार में आई गिरावट से किसानों की अर्थव्यस्था चरमरा गई है.