झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

18 जून को किसानों के खाते में आएगा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा - रांची न्यूज

18 जून को किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा दे दिया जाएगा. किसानों को राशि उपलब्ध कराने के लिए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. वहीं मुख्य कार्यक्रम का आयोजन राजधानी में किया जाएगा.

झारखंड के किसानों को मिलेगी योजना की राशि

By

Published : Jun 14, 2019, 2:25 PM IST

रांचीः झारखंड के किसानों के खाते में डीबीटी के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पहली/दूसरी किस्त18 जून को चली जाएगी. इसके मद्देनजर राजधानी रांची में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. किसानों को राशि उपलब्ध कराने के बाबत राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढे़ं-मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसरों की नियुक्ति, JPSC ने 766 उम्मीदवारों को किया आमंत्रित

इन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभान्वित होने वाले किसानों को भी आमंत्रित किया जाएगा. जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम का नेतृत्व वहां के 20 सूत्री प्रभारी मंत्री करेंगे. अगर किसी कारणवश 20 सूत्री प्रभारी मंत्री उपस्थित नहीं हो पाए तो उनकी जगह सांसद विधायक या उपायुक्त को खुद रहकर कार्यक्रम को संपन्न कराना होगा. राज्य सरकार की ओर से इस बाबत निर्देश भी जारी कर दिया गया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के तैयारी शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details