रांची:लॉकडाउन के दौरान झारखंड में किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. मानसून आने से किसानों के चेहरे पर थोड़ी खुशी देखने को मिली, लेकिन बाजार में बिकने वाले कृषि उपकरणों की कीमतों में उछाल आ गई है, जिससे वो फिर से परेशान दिख रहे हैं. ट्रांसपोर्ट बंद होने और किराया बढ़ने का हवाला देकर दुकानदारों ने कृषि में उपयोग होने वाले उपकरण और खाद-बीज की कीमतों में काफी बढ़ोतरी कर दी है, जिससे किसान एक बार फिर मायूस नजर आ रहे हैं.
कृषि सामग्री की कीमतों में वृद्धि
लॉकडाउन ने पहले ही किसानों की कमर तोड़ दी है. ऐसे में अब खेती में उपयोग होने वाले कृषि सामग्री की कीमतों में वृद्धि होने से किसानों को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है. होलसेल दुकानदारों का कहना है कि चीन से आने वाले कई सामानों की कीमतों में वृद्धि हुई है. ट्रांसपोर्टिंग में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सामानों को मंगाने पर डबल भाड़ा लग रहा है. इस वजह से कृषि के सामानों में वृद्धि हुई है. वहीं, किसानों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से पहले ही फसलों में काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में मानसून के सही समय पर आने से थोड़ी खुशी हुई थी, लेकिन दुकानों में सामानों की किमतों में बढ़ोतरी हो गई है, जिससे उन्हें दोहरी मार झेलना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह में मिला एक कोरोना मरीज, गांव को किया गया सेनेटाइज