रांची: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन का तीसरा फेज सोमवार से शुरू हो गया है. लॉकडाउन की वजह से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इनकी सब्जियां नहीं बिक रही हैं लिहाजा ये तैयार फसल को नष्ट करने पर मजबूर हैं.
किसानों का सब्जी का सही मूल्य बाजारों में नहीं मिलने के कारण किसान मायूस नजर आ रहे हैं. जिसके कारण किसान खेतों में ही फसल को बर्बाद करने पर मजबूर हो गए हैं. कई एकड़ पर लगी बंधगोभी, फूलगोभी और पालक को ट्रैक्टर के जरिए हल जोत कर किसान फसल को बर्बाद करने पर मजबूर हो गए हैं.