झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मौसम में अचानक बदलाव से किसान परेशान, खेतों में लगी फसलें हो रही है बर्बाद - झारखंड न्यूज

अचानक मौसम के बदलते मिजाज के कारण कनकनी और बारिश ने किसानों के लिए आफत खड़ा कर दिया है.खेतों में लगी फसल अचानक बारिश और तेज हवा के कारण बर्बाद हो गए हैं.

मौसम में अचानक बदलाव से किसान परेशान

By

Published : Mar 1, 2019, 1:41 PM IST

रांचीः राजधानी और आसपास के इलाकों में अचानक मौसम के बदलते मिजाज के कारण कनकनी और बारिश ने किसानों के लिए आफत खड़ा कर दिया है. खेतों में लगी फसल अचानक बारिश और तेज हवा के कारण बर्बाद हो गए हैं. वहीं, रांची के आस पास इलाकों में ओलावृष्टि के कारण फसलों को काफी नुकसान हुआ है. खेतों में लगे पत्ता गोभी, फूल गोभी, टमाटर, बीट, आलू की फसलें बर्बाद हो गई है.

मौसम में अचानक बदलाव से किसान परेशान

पिठोरिया के किसानों को भी बदलते मौसम से काफी नुकसान उठाने पड़े हैं. अभी खेतों में लगे टमाटर, बैंगन, फूलगोभी, पतागोभी में सड़न हो गई है. यहां तक की टमाटर और धनिया जैसे कई हरे फसल मौसम के बदलते मिजाज के कारण बर्बाद होने के कगार पर है.

ये भी पढ़ें-गुमला में किसान मेला का आयोजन, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने किया उद्घाटन

किसानों ने बताया कि एक तरफ सब्जियों की बाजार में सही कीमत नहीं मिल पा रही है तो वहीं, दूसरी तरफ बारिश के कारण खेतों में ही फसल बर्बाद हो रहे हैं. इससे किसानों को काफी क्षति उठानी पड़ेगी. इस साल किसानों को दोहरा नुकसान होगा. जिससे बैंकों से लिए कर्ज को भी वापस करना मुश्किल होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details