रांची: झारखंड सरकार ने अपने बजट में किसानों के कर्ज माफी पर किसानों को तोहफा दिया. झारखंड सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने किसानों पर विशेष फोकस करते हुए 2 हजार करोड़ रुपए खर्च करने का वादा किया है. इसके तहत किसानों का 50 हजार तक का कर्ज माफ किया जाएगा. झारखंड चुनाव से पहले ही कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में कर्ज माफी का किसानों से वादा किया था, उस वादे को पूरा करते हुए बजट में हेमंत सरकार ने किसानों की कर्ज माफी का ऐलान किया है.
झारखंड सरकार से किसानों को काफी राहत मिली है लेकिन किसान अब भी चिंतित हैं कि आखिर उनका कर्ज माफी कैसे होगा क्योंकि उन्हें यह नहीं पता कि उनकी कर्ज माफी हुई है या नहीं. उनकी माने तो नहीं बैंक की तरफ से कोई अब तक चिट्ठी मिली है और न ही कोई अधिकारी की ओर से आश्वासन मिला है.