झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के किसानों पर मानसून की मार, बारिश नहीं होने से हो रहे परेशान

प्रदेश में इस बार मानसून देरी से प्रवेश करने वाला है, जिसे लेकर किसान काफी चिंतित हैं. मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में इस बार 20 जून तक मानसून के पहुंचने की संभावना है. केरल में मानसून के देरी से पहुंचने और वायु चक्रवात के कारण इसमें और भी ज्यादा देरी हो रही है. समय पर बारिश नहीं होने से खेतों में लगी हरी सब्जिया गर्मी से बर्बाद हो रही हैं.

By

Published : Jun 14, 2019, 4:39 PM IST

मानसून नहीं आने से फसल बर्बाद

रांची: झारखंड में अबतक मानसून के नहीं आने से किसानों की चिंता बढ़ गई है. इस बार प्रदेश में मानसून देरी से प्रवेश करने वाला है, जिसे लेकर किसान काफी चिंतित हैं. मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में इस बार 20 जून तक मानसून के पहुंचने की संभावना है.
सामान्य तौर पर झारखंड में मानसून 10 से 12 जून तक दस्तक देता है. लेकिन इस बार केरल में इसके देर से पहुंचने और वायु चक्रवात के कारण इसमें और भी ज्यादा देरी हो रही है.

देखें पूरी खबर
मौसम विभाग के अनुसार मानसूनी हवा सबसे पहले राज्य के साहिबगंज जिले में होगा. इसके बाद अगले 5 दिनों में यह पूरे प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा. झारखंड मौसम विभाग के निदेशक एसडी कोटाल के अनुसार इस बार झारखंड में 20 जून के बाद मानसून प्रवेश करने वाला है. मानसून की झारखंड में दस्तक के बाद राज्यभर में क्रमवार बारिश शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि मानसून में देरी का मुख्य कारण केरल में एक सप्ताह देरी से मानसून के प्रवेश होना है. वहीं, मानसून की देरी से किसानों की चिंता बढ़ गई है. खेतों में लगी हरी सब्जिया गर्मी से बर्बाद हो रही हैं. राज्य में बारिश नहीं होने के कारण सभी कुएं, नदी और तालाब सूखने के कगार पर पहुंच गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details