रांची: पूरे झारखंड में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार रूक-रूककर बारिश हो रही है. बारिश के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई इलाके बंद हो गए हैं. इसके साथ ही लगातार हो रही बारिश के कारण क्षति भी हुई है. पिठोरिया क्षेत्र के भोला साहू का कुआं लगातार हो रही बारिश के कारण धंस गया है, जिसके कारण किसान पूरी तरह से मायूस नजर आ रहा है. किसान सरकार से मदद के लिए गुहार लगाई है.
लगातार हो रही बारिश से धंसा खेत का कुआं
राजधानी रांची के कांके प्रखंड के किसान भोला साहू पिठोरिया निवासी का पुसू स्थित खेत का कुआं लगातार हो रही बारिश के कारण धंस गया. उसी कुएं से किसान का कृषि संबंधित कार्य जुड़ा हुआ है, लेकिन कुआं के धंस जाने से किसान अब परेशान है कि अपने खेतों की सिंचाई किस तरह से करेगा.