रांची: भाजपा प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को भारत के पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सह किसान सम्मान निधि हस्तांतरण कार्यक्रम आयोजित की गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह शामिल हुए. साथ ही झारखंड के विभिन्न जिलों से से आए किसानों ने पीएं नरेंद्र मोदी का उद्बोधन का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन पर सुना.
भाजपा ने दी सौगात
दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त जारी की है. पीएम ने नौ करोड़ से अधिक किसान लाभार्थियों के खातों में 18,000 करोड़ की राशि ट्रांसफर की. इसे लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है. पीएम की ओर से किसानों को एक बड़ी सौगात दी गई है.
ये भी पढ़े-पैसे और सत्ता के बल पर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास कर रहे सीएम हेमंतः बाबूलाल मरांडी