झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन को दी गई विदाई, सेवानिवृत्ति पर समारोह का आयोजन

झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया (Farewell ceremony organized for Chief Justice) गया. इस दौरान मुख्य न्यायाधीश ने मौजूद जजों और अधिवक्ताओं के साथ अपने अनुभव साझा किए और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.

Farewell ceremony organized for Chief Justice
Farewell ceremony for Chief Justice

By

Published : Dec 19, 2022, 6:24 PM IST

रांची: झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन को हाई कोर्ट के न्यायाधीश, अधिवक्ताओं और न्यायिक कर्मचारियों की ओर से विदाई दी (Farewell ceremony organized for Chief Justice) गई. मुख्य न्यायाधीश का सोमवार को अंतिम कार्य दिवस रहा. उसके बाद उन्हें विदाई दी गई. इस मौके पर झारखंड हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह, अन्य न्यायाधीश, न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ता उपस्थित थे.


ये भी पढे़ं-झारखंड सरकार को हाई कोर्ट से झटका, जेएसएससी नियुक्ति नियमावली को किया रद्द

अपने अनुभव को जजों और अधिवक्ताओं के साथ साझा कियाः विदाई समारोह में उपस्थित लोगों के आग्रह पर मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice Dr Ravi Ranjan) ने अपने अवधि काल के अनुभव उपस्थित जजों और अधिवक्ताओं के साथ साझा किया. उन्होंने कहा कि यह अवसर बहुत ही महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि कार्यकाल के दौरान सभी लोगों से भरपूर सहयोग मिला.


अंतिम कार्य दिवस के दिन कई महत्वपूर्ण मामलों में की सुनवाईः अंतिम कार्य दिवस के दिन मुख्य न्यायाधीश रवि रंजन सहित पांच न्यायाधीशों के पूर्ण पीठ में सूचीबद्ध याचिकाकर्ता अशोक कुमार मिश्रा की सर्विस मैटर पर सुनवाई की. इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण मामलों पर भी सुनवाई पूरी की. साथ ही सभी आवश्यक कार्यों का निष्पादन किया.


नवंबर 2019 में झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने थेः नवंबर 2019 में मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन झारखंड ने हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी. इससे पूर्व वो पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त थे. वहां से उन्हें मुख्य न्यायाधीश बनाकर झारखंड भेजा गया था.

नियुक्ति नियमावली 2021 पर महत्वपूर्ण निर्णय सुनाया थाः अपने दो वर्षों के कार्यकाल मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन ने काफी काम किया और कई महत्वपूर्ण निर्णय सुनाए. जाते-जाते झारखंड सरकार के संशोधित नियुक्ति नियमावली 2021 पर भी उन्होंने अपना महत्वपूर्ण फैसला सुनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details