झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

India-New Zealand T20 Match: धोनी का क्रेज बरकरार, माही के टी शर्ट में स्टेडियम पहुंच रहे फैंस - भारत न्यूजीलैंड टी मैच

रांची में मैच हो और महेंद्र सिंह धोनी का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता है. एक बार फिर रांची में क्रिकेट का फीवर हाई तो धोनी के फैंस का भी जोश हाई है. भले ही धोनी अब नहीं खेल रहे हैं. लेकिन उनका क्रेज आज भी बरकरार है. यही क्रेज रांची के जेएससीए स्टेडियम के बाहर भी दिख रहा है.

Etv Bharat
महेंद्र सिंह धोनी

By

Published : Jan 27, 2023, 5:39 PM IST

Updated : Jan 27, 2023, 5:45 PM IST

जानकारी देते संवाददाता हितेश

रांची: भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर प्रशंसकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. अपने अपने पसंद के खिलाड़ियों को देखने के लिए लोग मैदान में पहुंच रहे हैं. प्रशंसकों ने बताया कि मैच को लेकर उनमें काफी उत्साह है. लोग अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ी के लिखे नाम के टीशर्ट भी खरीद रहे हैं. टी शर्ट खरीदने वाले प्रशंसकों ने बताया कि आज सबसे ज्यादा धोनी का टी शर्ट बिक रहा है, क्योंकि धोनी के होमटाउन में मैच का आयोजन किया गया है.

ये भी पढ़ेंः India-New Zealand T20: रांची में मैच को लेकर जोश हाई, जेएससीए स्टेडियम के पास जुटने लगे खेलप्रेमी

वहीं टीशर्ट बेचने वाले कई दुकानदारों ने बताया कि इस वर्ष टी शर्ट की बिक्री खूब हो रही है. युवा वर्ग अपने अपने मनपसंद खिलाड़ियों के नाम की टी शर्ट खरीद रहे हैं. सबसे ज्यादा वो टी शर्ट लोग पसंद कर रहे हैं जिसमें महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिखा हुआ है. युवाओं ने कहा कि अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के नाम की टी शर्ट पहनकर वह अपने फेवरेट खिलाड़ी का मनोबल मैदान में बढ़ाने का काम करेंगे.

मैच शुरू होने से पहले शुक्रवार की सुबह से ही स्टेडियम के आसपास टी शर्ट बेचने वाले व्यापारी अपने-अपने स्टॉल लगाकर टी शर्ट बेचते नजर आए. कई व्यापारियों ने कहा कि वह बंगाल पर रांची पहुंचे हैं और इसी उम्मीद के साथ रांची पहुंचे हैं कि उनकी टी शर्ट की खूब बिक्री होगी. वहीं व्यापारियों ने कहा कि रांची का जेएससीए मैदान इंडियन टीम के लिए भाग्यशाली माना जाता है. इसीलिए यहां पर आने वाले दर्शक खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए टी शर्ट की खरीदारी खूब करते हैं.

हालांकि आज धोनी क्रिकेट मैच तो नहीं खेलेंगे लेकिन उनके फैंस उन्हें देखने की इच्छा जता रहे हैं. मैच देखने आये धोनी के नाम का टी शर्ट खरीदने वाले दर्शकों ने बताया धोनी भले ही क्रिकेट मैच नहीं खेल रहे हो, लेकिन उनकी एक झलक भी मिल जाए तो प्रशंसकों के लिए बहुत बड़ी बात है. मैच देखने आए दर्शकों ने बताया कि रांची का जेएससीए स्टेडियम शुरू से ही इंडियन टीम के लिए लकी रहा है. इसीलिए मैच देखने आए प्रशंसकों को यह भरोसा है कि भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टी-20 मैच में भारत की जीत निश्चित ही होगी.

मैच देखने आए दर्शकों ने यह बताया कि जेएससीए स्टेडियम में होने वाले मैच में सूर्य कुमार यादव और ईशान किशन का बल्ला खूब चमकेगा हाल के दिनों में सूर्य कुमार यादव ने टी20 में धमाल मचा रखा है. वहीं इशान किशन ने भी कुछ दिन पहले दोहरा शतक जमाया था. ऐसे में उनसे दर्शकों की उम्मीद बहुत ज्यादा है.

वहीं स्टेडियम के बाहर सुरक्षा को लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. पुलिसकर्मियों के साथ-साथ निजी सुरक्षा बलों की भी भारी संख्या में तैनाती की गई है. सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है और लगातार दर्शकों से पुलिस के द्वारा अपील की जा रही है नियमों के साथ मैदान में प्रवेश करें.

Last Updated : Jan 27, 2023, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details