रांची: महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिवस को लेकर उनके फैंस के बीच काफी क्रेज दिखा. लोगों ने अपने-अपने तरीके से महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन मनाया. माही के कुछ ऐसे भी फैंस हैं जो 8 से 10 सालों से लगातार उनका जन्मदिन मनाते आ रहे हैं. हरमू यूथ क्लब के सुबोध कुमार ने भी खास तरीके से उनका जन्मदिन मनाया और उन्हें बधाई दी.
400 किलोमीटर दूर से माही के फैंस ने भेजा शुभकामना संदेश, हर साल हरमू ग्राउंड में मनाते थे जन्मदिन - महेंद्र सिंह धोनी का 39वां जन्मदिन
महेंद्र सिंह धोनी अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. इसे लेकर उनके फैंस में भी काफी उत्साह है. माही को बधाई देने उनके खास दोस्त हर्दिक पांड्या भी अपने भाई कुणाल पांड्या के साथ विशेष विमान से रांची पहुंचे हैं. महेंद्र सिंह धोनी के कुछ ऐसे भी समर्थक हैं जो पिछले 8-10 सालों से उनका जन्मदिन मनाते आ रहे हैं, लेकिन इस सुबोध कुमार लॉकडाउन के कारण बिहार में अपने गांव में फंस गए हैं वहीं से उन्होंने माही को जन्मदिन की बधाई दी है.
माही का जन्मदिन
माही के प्रशंसकों को जैसे ही पता चला कि हार्दिक पांड्या उनसे मुलाकात करने सिमलिया स्थित उनके आवास पहुंचे हैं. तभी से माही के आवास के पास प्रशंसकों का तांता लगा हुआ है. कई प्रशंसक तो उनके फार्म हाउस के गेट के पास निगाहें लगाए बैठे हैं कि कब माही और हार्दिक नजर आ जाए.