पटना: भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव (Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav) के पटना के प्रोग्राम में मंगलवार को तब अचानक सनसनी फैल गई जब उनका एक प्रशंसक बेहोश हो गया. बेहोश होने के बाद कुछ देर के लिए कार्यक्रम को रोक देना पड़ा और आनन-फानन में को संसद को अस्पताल ले जाया गया.
ये भी पढ़ें-खेसारीलाल का नया गाना 'तबला' रिलीज के साथ मचाया धमाल, नम्रता माल्या का ठुमका है लाजवाब
खेसारी के कार्यक्रम में उनका प्रसंशक हुआ बेहोश: बता दें कि खेसारी लाल यादव अपने सॉन्ग तबला की रिलीज (Khesari Lal Yadav New Song Tabla ) को लेकर मंगलवार को पटना के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में शरीक हुए थे. इस मौके पर गाने की अभिनेत्री के साथ कई अन्य कलाकार भी उपस्थित थे. प्रोग्राम में खेसारी लाल यादव के समर्थक बड़ी संख्या में पहुंच गए थे. जिसके बाद कार्यक्रम में कुव्यवस्था फैल गई.
देर से कार्यक्रम में पहुंचे थे भोजपुरी स्टार खेसारी लाल: तय समय से करीब 2 घंटे की देरी में प्रोग्राम में पहुंचे खेसारी लाल यादव ने अपने शुरुआती कार्यक्रम को जैसे ही पूरा किया, उसी वक्त अचानक भीड़ में सनसनी फैल गई. एक प्रशंसक बेहोश हो कर वहीं गिर गया. इस दौरान खेसारी लाल यादव को सूचना दी गई. प्रोग्राम को रुकवाया गया और होटल प्रबंधन भी हरकत में आ गया. आनन-फानन में प्रशंसक को हॉस्पिटल ले जाया गया उसके जाने के बाद आगे का प्रोग्राम हो सका.