झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बकोरिया मुठभेड़ में मृतक के परिजनों ने CBI पर लगाया परेशान करने का आरोप, मुख्यमंत्री से की शिकायत - बकोरिया मुठभेड़ में मारे गए लोगों के परिजनों ने सीएम से सीबीआई की शिकायत की

पलामू के बकोरिया में तथाकथित मुठभेड़ की जांच कर रही सीबीआई पर मृतक के परिजनों ने परेशान करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने मुख्यमंत्री से इस बात की शिकायत की है.

बकोरिया मुठभेड़ में मृतक के परिजनों ने CBI पर लगाया परेशान करने का आरोप, मुख्यमंत्री से की शिकायत
मुख्यमंत्री से मुलाकात करते परिजन

By

Published : Jan 30, 2020, 11:22 PM IST

रांचीः पलामू के बकोरिया में तथाकथित मुठभेड़ की जांच कर रही सीबीआई पर मृतक के परिजनों ने परेशान करने का आरोप लगाया है. मुठभेड़ में मारे गए उदय यादव के परिजनों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर शिकायत की. उदय यादव के परिजनों का आरोप है कि सीबीआई मामले को ठीक से जांच नहीं कर रही, बल्कि बार बार मारे गए लोगों के परिजनों को बुलाकर परेशान कर रही है.

परिजनों की शिकायत को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गंभीरता से लिया है. सीएम ने मृतक के परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया और पूरे मामले को विधानसभा में उठाने की बात कही है.

और पढ़ें- चक्रधरपुर में 110 फीट की ऊंचाई पर लगाया गया विशाल तिरंगा झंडा, बापू को दी गई श्रद्धांजलि

अभियुक्तों से नहीं हो रही पूछताछ

मृतक के परिजनों का आरोप है कि मामले की जांच से जुड़े कई अधिकारी बदले जा चुके हैं. लेकिन सीबीआई ने अबतक केस में पुलिस अधिकारियों से पूछताछ नहीं की है. सीबीआई जांच को लटकाना चाहती है. परिजनों ने बताया कि जांच में मिले तथ्यों को सीबीआई ने कोर्ट के सामने नहीं रखा है. परिजनों ने परिवार के सदस्यों को मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देने की मांग भी सीएम के समक्ष रखी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details