रांचीः पलामू के बकोरिया में तथाकथित मुठभेड़ की जांच कर रही सीबीआई पर मृतक के परिजनों ने परेशान करने का आरोप लगाया है. मुठभेड़ में मारे गए उदय यादव के परिजनों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर शिकायत की. उदय यादव के परिजनों का आरोप है कि सीबीआई मामले को ठीक से जांच नहीं कर रही, बल्कि बार बार मारे गए लोगों के परिजनों को बुलाकर परेशान कर रही है.
परिजनों की शिकायत को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गंभीरता से लिया है. सीएम ने मृतक के परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया और पूरे मामले को विधानसभा में उठाने की बात कही है.