रांची: चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता रिम्स में इलाजरत आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के फेफड़े में संक्रमण की खबर के बाद से आरजेडी परिवार चिंतित है. इसको लेकर लालू प्रसाद यादव से मिलने उनकी पत्नी बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंचे और मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना.
लालू यादव से रिम्स में मिले तेजस्वी, राबड़ी देवी और तेज प्रताप, फेफड़ों में संक्रमण की खबर के बाद से हैं चिंतित
रिम्स में इलाजरत आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के फेफड़े में संक्रमण की खबर के बाद से आरजेडी परिवार चिंतित है. इसको लेकर उनसे मिलने उनके परिवार के सदस्य रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंचे और हाल-चाल जाना.
लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर उनके परिवार के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को चिंता है. दोपहर में लालू प्रसाद यादव से मिलने बेटी मीसा भारती और लालू प्रसाद यादव के करीबी कहे जाने वाले भोला प्रसाद यादव पहुंचे और मुलाकात कर उनकी स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की. उनके स्वास्थ्य को लेकर लालू यादव का पूरा परिवार चिंतित है. यही कारण है कि लालू यादव के गिरते स्वास्थ्य के बाद उनका पूरा परिवार उनसे मिलने के लिए रिम्स के पेंईग वार्ड पहुंचे. हालांकि, लालू प्रसाद यादव के फेफड़े में संक्रमण का मामला सामने आने के बाद रिम्स के हेल्थ मैप डाइग्नोसिस सेंटर में उनका HRCT जांच कराया गया था और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनके समर्थकों में थोड़ी खुशी हुई थी.