रांचीः सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मामले में लड़की पक्ष से जुड़ी महिलाओें के द्वारा जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा किया गया. दरअसल, 4 महीने पहले घर से भागे प्रेमी जोड़े को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके परिजनों को सौंप दिया था, लेकिन परिजनों के लगातार दबाव के कारण दोनों फिर भाग निकले.
लड़की के बयान से रिहा हुआ था लड़कालड़की के बयान के आधार पर जेल से लड़का छूट गया था. लड़की ने अपने बयान में बोला था कि उसका अपहरण नहीं हुआ, बल्कि शादी करने के लिए खुद साथ गई थी. लड़की ने अपने बयान में कहा कि दोनों नाबालिग नहीं हैं. उसकी उम्र 20 है और श्याम केशरी नामक लड़के की उम्र 21 वर्ष है. कानून के मुताबिक अपनी जिंदगी का फैसला खुद कर सकते हैं. इधर, फिर लड़का-लड़की फरार हो गए. दोनों के भागने के बाद लड़की के परिजन एफआइआर दर्ज कराने थाना पहुंचे थे. इसपर पुलिस की ओर से कहा गया कि पिछले केस में लड़की के बयान के बाद मामला कोर्ट से खत्म हो गया. दोबारा भागने पर सनहा दर्ज किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-मध्यप्रदेश : मदरसे की जंजीरों से जकड़े दो बच्चों को पुलिस ने छुड़ाया, मदरसा संचालक गिरफ्तार
महिलाओं ने किया हंगामा
घटना के बाद लड़की पक्ष से दर्जनों महिलाएं थाना पहुंच गईं और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए हंगामा करने लगीं. महिलाओं ने हंगामे को यहीं खत्म नहीं किया. इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद लड़के की मां और पिता को देखते ही उनपर टूट पड़ीं और धक्का-मुक्की भी की. पुलिस ने बीच-बचाव कर रोका, लेकिन दोनों पक्षों में बहस के बीच लड़के की मां को महिलाओं ने घेर लिया और उनके कपड़े फाड़ डाले. इसके बाद पुलिस ने सभी महिलाओं को थाने से खदेड़ दिया. जिसके बाद लड़के की मां के बयान पर सुखदेव नगर थाने में उन महिलाओं पर एफआइआर दर्ज कराई गई.
प्रेमी जोड़े ने की थी आत्महत्या की कोशिश
पुलिस के अनुसार भागने से पहले प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या की कोशिश की थी. दोनों के परिजनों ने किसी तरह उन्हें आत्महत्या करने से रोका. जिसके बाद दोनों घर से दोबारा फरार हो गए.