झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में कई जगह छापा, भारी मात्रा में नकली फिनाइल और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट जब्त

रांची में ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने कई जगहों पर छापेमारी की है. इस छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली फिनाइल और कॉस्मेटिक सामान बरामद किया है. अब कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Fake phenyl and cosmetic products seized in Ranchi
रांची में ड्रग इंस्पेक्टर

By

Published : Feb 7, 2023, 7:01 AM IST

रांचीः राजधानी में धड़ल्ले से नकली और मिलावटी कॉस्मेटिक सामान बनाये जा रहे हैं. बड़े शहरों की तर्ज पर रांची के मोहल्लों में नकली कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बन रहे हैं. इसकी सूचना राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय को मिली. इस सूचना के आधार पर निदेशालय की ओर से 15 ड्रग इंस्पेक्टर के नेतृत्व में 5 टीम का गठन किया गया.

यह भी पढ़ेंःरामगढ़ में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान, भारी मात्रा में मिले सामान

इस टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर नकली फिनाइल, हैंड वॉश, परफ्यूम, रंगोली हीना, सिंदूर, हेयर कंडीशनर, उबटन, मुल्तानी मिट्टी और हेयर कलर पाउडर जब्त किया गया है. इसके साथ ही रॉ मैटेरियल, पंचिंग मशीन, कैश मेमो, फिनाइल की खाली बोतल और अन्य सामान भी बरामद किया है.

लोअर चुटिया के जिओन यहोवा फार्मा इंडस्ट्रीज में छापाः लोअर चुटिया के जिओन यहोवा फार्मा इंडस्ट्रीज में 3 सदस्यीय टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान ब्लैक डिसइनफेक्टेंट, टॉयलेट क्लीनर, लेबल, रॉ मैटेरियल, वजन करने वाली मशीन आदि सामान जब्त किया है. वहीं, बीआईटी मेसरा के पास प्रगति उद्योग में छापेमारी के दौरान ब्लैक एंड वाइट डिसइनफेक्टेंट, लेबल, रॉ मैटेरियल, 1 लीटर और 5 लीटर की खाली बोतल और ब्लैक फिनाइल जब्त किया गया है. इस दौरान प्रगति उद्योग के संचालक अशोक कुमार मौजूद थे.

हरमू में नकली हैंड वॉश और परफ्यूम बरामदः हरमू हाउसिंग कॉलोनी के पांच कमरे वाले शुभम सास्वत मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड में खाली बोतल, जार, लेबल के साथ नकली हैंड वॉश और परफ्यूम मिला है. इसके साथ ही अपर बाजार के जोगीराम मार्केट स्थित किरण केमिकल प्रोडक्ट एंड किरण इंटरप्राइजेज से हैंड वॉश, ग्लिसरीन, रंगोली हीना, थिनर, फेस पैक, हेयर कंडीशनर, उबटन, मुल्तानी मिट्टी और हेयर कलर पाउडर जब्त किए गए हैं. बता दें कि किरण केमिकल एंड प्रोडक्ट के संचालक संदीप अग्रवाल और किरण इंटरप्राइजेज के संचालक राजीव अग्रवाल हैं.इसके साथ ही रातू झिरी के शांता नगर में स्थित मीना केमिकल्स में छापेमारी के दौरान नकली सिंदूर, लेबल और बोरी में रखा हुआ 100 किलो रंग जब्त किया गया है.

संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाईः ड्रग डायरेक्टर ऋतु सहाय ने बताया कि नकली सामान बनाने की गुप्त सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर जगह-जगह छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में मिलावटी सामान जब्त किए गए हैं. उन्होंने कहा कि बिना मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस के कॉस्मेटिक सामान बनाये जा रहे थे. उन्होंने कहा कि हाइड्रोक्लोरिक एसिड भी बरामद हुआ है. उन्होंने कहा कि अब कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details