रांची:शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का प्रतिनिधि (Fake PA of Education Minister Jagarnath Mahto) बनकर टेंडर मैनेज करने की साजिश का खुलासा हुआ है. एक शख्स विभागीय अधिकारियों को दर्जनों बार फोन कर चुका है. लेकिन अब इसकी पोल खुल गई है. फोन करने वाले शख्स की पहचान हो गई है. वह पलामू का रहने वाला है.
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि उनका प्रतिनिधि बनकर एक शख्स टिंडर मैनेज करने के लिए अधिकारियों को फोन कर रहा था. उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा अपराध है. फोन करने वाले का नाम और पता मिल चुका है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि फोन करने वाला शख्स बहुत जल्द सलाखों के पीछे होगा.
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो दरअसल, टेंडर मैनेज करने के लिए एक शख्स शिक्षा विभाग के अधिकारियों को फोन कर रहा था. शक होते ही इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री को दी गई. उनकी पहल पर पूरे मामले से साइबर सेल को अवगत कराया गया. साइबर सेल ने फोन करने वाले का पता ढूंढ निकाला है.
आपको बता दें कि झारखंड में इस तरह का गोरखधंधा आए दिन सामने आता है. झारखंड में साइबर अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. यह शातिर अपराधी अलग अलग तरीके से लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनकी गाढ़ी कमाई उड़ा ले जाते हैं. इससे पहले भी झारखंड के कई आईएएस अफसरों का फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर अधिनस्थ पदाधिकारियों से पैसे हटाए जा चुके हैं. हालांकि इस मामले में अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किन-किन अधिकारियों को टेंडर मैनेज करने के लिए फोन आ रहा था.