रांचीःशनिवार कोडॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के पदाधिकारी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी और विद्यार्थी दिनभर परेशान रहे. दरअसल वीसी के नाम से एक मेल आईडी के जरिए विद्यार्थियों के साथ-साथ विश्वविद्यालय के तमाम शिक्षकों और कर्मचारियों को मैसेज भेजा गया है. हालांकि इसके खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्रवाई की बात कही है.
फेक मेल से दिन भर परेशान हुआ DSPMU प्रबंधन, साइबर क्राइम के तहत दर्ज होगा मामला - रांची में डीएसपीएमयू के कुलपति के नाम पर फर्जी मेल
रांची के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में साइबर क्राइम का मामला सामने आया है. दरअसल वीसी एसएन मुंडा के नाम से बनाए गए एक मेल के जरिए विद्यार्थियों के साथ-साथ विश्वविद्यालय के तमाम शिक्षकों और कर्मचारियों को मैसेज भेजने का काम किया जा रहा था.
डॉक्टर श्यामा प्रशाद मुखर्जी विश्वविद्यालय
जब पता चला यह मेल पूरी तरह फेक है और विश्वविद्यालय प्रबंधन और कुलपति एसएन मुंडा से इस ईमेल आईडी का कोई वास्ता नहीं है, तब पदाधिकारियों ने एक बैठक की. जिसमें लालपुर थाने को अवगत कराने का निर्णय लिया है. फिलहाल इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है.