झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फेक मेल से दिन भर परेशान हुआ DSPMU प्रबंधन, साइबर क्राइम के तहत दर्ज होगा मामला - रांची में डीएसपीएमयू के कुलपति के नाम पर फर्जी मेल

रांची के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में साइबर क्राइम का मामला सामने आया है. दरअसल वीसी एसएन मुंडा के नाम से बनाए गए एक मेल के जरिए विद्यार्थियों के साथ-साथ विश्वविद्यालय के तमाम शिक्षकों और कर्मचारियों को मैसेज भेजने का काम किया जा रहा था.

fake mail was senting to people in the name vc of dspmu in ranchi
डॉक्टर श्यामा प्रशाद मुखर्जी विश्वविद्यालय

By

Published : Jan 16, 2021, 7:04 PM IST

रांचीःशनिवार कोडॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के पदाधिकारी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी और विद्यार्थी दिनभर परेशान रहे. दरअसल वीसी के नाम से एक मेल आईडी के जरिए विद्यार्थियों के साथ-साथ विश्वविद्यालय के तमाम शिक्षकों और कर्मचारियों को मैसेज भेजा गया है. हालांकि इसके खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्रवाई की बात कही है.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें-रांचीः लालू प्रसाद से बेटी चंदा यादव और दामाद विक्रम सिंह ने मुलाकात कीडीएसपीएमयू में साइबर क्राइम का मामलाडीएसपीएमयू के विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ-साथ पदाधिकारियों के पास वीसी एसएन मुंडा के नाम से बनाए गए एक मेल के जरिए कई तरह के मैसेज सेंड किए जा रहे हैं. इसे लेकर विद्यार्थियों की ओर से विश्वविद्यालय प्रबंधन को जानकारी दी गई. वहीं शिक्षकों ने भी इस मामले की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन से उचित कार्रवाई की मांग की गई है.

जब पता चला यह मेल पूरी तरह फेक है और विश्वविद्यालय प्रबंधन और कुलपति एसएन मुंडा से इस ईमेल आईडी का कोई वास्ता नहीं है, तब पदाधिकारियों ने एक बैठक की. जिसमें लालपुर थाने को अवगत कराने का निर्णय लिया है. फिलहाल इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details