रांचीः राजधानी में शराब के अवैध कारोबारी एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं. रांची के रातू थाना क्षेत्र में सॉस बनाने की कंपनी की आड़ में नकली शराब बनाया जा रहा था. पुलिस ने इस फैक्ट्री पर छापेमारी कर लगभग 5 हजार लीटर नकली शराब और महंगे शराब के ब्रांड बरामद किए हैं. छापेमारी के दौरान 6 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी
रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता को रातू इलाके से लगातार नकली शराब के सप्लाई होने की सूचना मिल रही थी. छानबीन में रातू थाना क्षेत्र के हुरहुरी पंचायत के फेटा गांव में अवैध शराब की फैक्ट्री होने के सबूत मिले. पुलिस को यह जानकारी मिली कि इलाके में एक फैक्ट्री है, जहां सॉस बनाने के नाम पर अवैध नकली शराब बनाया जा रहा है. सटीक सूचना मिलने के बाद रातू पुलिस की टीम ने मंगलवार की सुबह सॉस फैक्ट्री पर छापेमारी की. फैक्ट्री के अंदर जाने पर पुलिस हैरान रह गई. फैक्ट्री के अंदर शराब की भट्ठी बनी हुई थी. जहां हर ब्रांड के शराब की बोतलों में नकली शराब भरा जा रहा था.
असली बोतल में भरी जा रही थी नकली शराब
सॉस के नाम पर खोली गई फैक्ट्री में अवैध शराब का कारोबार चल रहा था पुलिस ने मौके से लगभग 5000 लीटर अवैध शराब बरामद किया है. नकली शराब की पैकेजिंग कर रहे चार लोग हिरासत में लिए गए हैं. उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार यहां बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाया जाता था. बाहर से स्प्रिट मंगा कर उसमें एक हिस्सा असली शराब और बाकी में स्प्रिट भर नए बोतलों में महंगे शराब के रैपर लगा बाजार में खपा दिया जाता था.