झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 1 आरोपी गिरफ्तार

राजधानी के कांके इलाके में उत्पाद विभाग ने एक नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. विभाग ने इस दौरान भारी मात्रा में स्प्रिट, सहित शराब बनाने का समान और पैकिंग का समान बरामद किया.

नकली शराब
नकली शराब

By

Published : Sep 3, 2020, 5:39 PM IST

रांची: राजधानी में उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता मिली है. कांके के चंदवे इलाके से हुई भारी मात्रा में स्प्रिट, सहित शराब बनाने का समान और पैकिंग के समान बरामद किया गया है. उत्पाद विभाग ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ हो रही है. पिछले दिनों भी ओईना इलाके में भी करोड़ों की शराब बरामद हुई थी.

नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़.

उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना प्राप्त होने के बाद छापामारी की गई. कांके इलाके के चंदवे में पिठोरिया थाना और ओरमांझी थाना की सहायता से जीएस इंटरप्राइजेज के परिसर में छापामारी कर अवैध रूप से संचालित की जा रही नकली शराब की फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया.

इस परिसर में एक फैक्ट्री की आड़ में गंगा साहू व संजय साहू द्वारा नकली शराब की बाटलिंग और बिक्री का करीब कारोबार किया जा रहा था.

यह भी पढ़ेंःयौन शोषण के आरोपी को हाई कोर्ट से मिली बेल, 2018 से जेल में बंद था

छापामारी के दौरान अजय साहू को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने 6 कार्टून में 180 बोतल मैकडॉवेल रम, 4 कार्टून में 120 बोतल किंग गोल्ड व्हिस्की, दो मोटरसाइकिल ₹4400 नगद और एक लैपटॉप बरामद किया गया.

उसी की निशानदेही पर रिंग रोड होचर में सड़क किनारे झोपड़ी से चार प्लास्टिक बोरे में खाली प्लास्टिक की बोतल और एक बोरा किंग गोल्ड का ढक्कन रेनबो, पतरातू में 8 जरकिन लगभग 320 लीटर स्प्रिट भी बरामद की गई.

गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है कि माल कहां से आता था और माल को कहां खपाने भेजा जाता था पिछले दिनों कांके इलाके में लाखों की शराब बरामद की गई थी. इसी कड़ी में उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की और सफलता पाई है

ABOUT THE AUTHOR

...view details