रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से एक फर्जी जज को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार ठग अतुल शर्मा राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है. अतुल ने झारखंड हाई कोर्ट में क्लर्क की नौकरी देने के नाम पर एक दर्जन से ज्यादा लोगों से लाखों की ठगी की है. अतुल शर्मा इससे पहले भी झारखंड के चाईबासा और जमशेदपुर से ठगी के मामलों में चार बार जेल जा चुका है. चाईबासा में अतुल को तांत्रिक के रूप में भी जाना जाता है. इस मामले में भी वह जेल जा चुका है.
हाई कोर्ट का एपीपी बन शुरू किया ठगी:गिरफ्तार अतुल शर्मा राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है. फिलहाल वह जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लटमा में किराए के मकान पर रह रहा था. मकान मालिक से लेकर आसपास के रहने वाले सभी लोगों को उसने यह बताया था कि वह झारखंड हाई कोर्ट में एपीपी के पद पर है और जल्द ही सिविल कोर्ट में जज बनने वाला है. उसका चयन हो चुका है वह कोर्ट नंबर 7 में ज्वाइन करेगा. मोहल्ले में अपनी धाक जमाने के लिए अतुल शर्मा कोर्ट के ड्रेस में ही रहता था. इस दौरान उसने मोहल्ले में रहने वाले कई बेरोजगार युवकों को या झांसा दिया कि वह हाई कोर्ट में नौकरी लगवा सकता है.
हाई कोर्ट में क्लर्क के कई पोस्ट खाली हैं, अगर उन्हें नौकरी चाहिए तो इसके लिए पैसे देने होंगे. अतुल के झांसे में आकर कई युवकों ने उसे नौकरी के लिए पैसे भी दे दिए. किसी ने एक लाख तो किसी ने 50 हजार तो किसी ने 25 हजार रुपये क्लर्क की नौकरी के लिए अतुल को दे दिए. यहां तक कि अतुल ने अपने मकान मालिक से भी नौकरी देने के नाम पर 50 हजार ठग लिए थे. लोगों को अपने पर भरोसा जताने के लिए अतुल ठगी के शिकार युवकों को कोर्ट भी ले जाता था. कोर्ट में वह खुद कोर्ट ड्रेस पहन अंदर चला जाता था और कुछ देर घूम कर वापस आ जाता था.