झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कभी जज कभी तांत्रिक बन ठगी करने वाला गिरफ्तार, कोर्ट में क्लर्क बनाने के नाम पर की लाखों की ठगी - रांची से फर्जी जज अतुल शर्मा गिरफ्तार

रांची पुलिस ने राजस्थान के एक ठग अतुल शर्मा को गिरफ्तार किया है. अतुल शर्मा खुद को जज बता कर लोगों से कोर्ट में नौकरी के नाम पर ठगी करता था. इससे पहले भी वो चार बार जेल जा चुका है.

Fake judge Atul Sharma arrested from Ranchi
Fake judge Atul Sharma arrested from Ranchi

By

Published : Jul 19, 2022, 3:40 PM IST

रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से एक फर्जी जज को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार ठग अतुल शर्मा राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है. अतुल ने झारखंड हाई कोर्ट में क्लर्क की नौकरी देने के नाम पर एक दर्जन से ज्यादा लोगों से लाखों की ठगी की है. अतुल शर्मा इससे पहले भी झारखंड के चाईबासा और जमशेदपुर से ठगी के मामलों में चार बार जेल जा चुका है. चाईबासा में अतुल को तांत्रिक के रूप में भी जाना जाता है. इस मामले में भी वह जेल जा चुका है.

हाई कोर्ट का एपीपी बन शुरू किया ठगी:गिरफ्तार अतुल शर्मा राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है. फिलहाल वह जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लटमा में किराए के मकान पर रह रहा था. मकान मालिक से लेकर आसपास के रहने वाले सभी लोगों को उसने यह बताया था कि वह झारखंड हाई कोर्ट में एपीपी के पद पर है और जल्द ही सिविल कोर्ट में जज बनने वाला है. उसका चयन हो चुका है वह कोर्ट नंबर 7 में ज्वाइन करेगा. मोहल्ले में अपनी धाक जमाने के लिए अतुल शर्मा कोर्ट के ड्रेस में ही रहता था. इस दौरान उसने मोहल्ले में रहने वाले कई बेरोजगार युवकों को या झांसा दिया कि वह हाई कोर्ट में नौकरी लगवा सकता है.

हाई कोर्ट में क्लर्क के कई पोस्ट खाली हैं, अगर उन्हें नौकरी चाहिए तो इसके लिए पैसे देने होंगे. अतुल के झांसे में आकर कई युवकों ने उसे नौकरी के लिए पैसे भी दे दिए. किसी ने एक लाख तो किसी ने 50 हजार तो किसी ने 25 हजार रुपये क्लर्क की नौकरी के लिए अतुल को दे दिए. यहां तक कि अतुल ने अपने मकान मालिक से भी नौकरी देने के नाम पर 50 हजार ठग लिए थे. लोगों को अपने पर भरोसा जताने के लिए अतुल ठगी के शिकार युवकों को कोर्ट भी ले जाता था. कोर्ट में वह खुद कोर्ट ड्रेस पहन अंदर चला जाता था और कुछ देर घूम कर वापस आ जाता था.

जज बनने की बात बता बटवाई थी मिठाई:गिरफ्तार ठग अतुल इतना शातिर था कि उसने मोहल्ले में यह बात फैला दी कि वह एपीपी से जज बन गया है, इस बाबत उसने मोहल्ले में मिठाई भी बटवा दी, मोहल्ले के कई लोग उसे बधाई देने के लिए गुलदस्ता लेकर भी पहुंचे थे.

ठगी का अंदेशा होने पर पुलिस को दी गई जानकारी:अतुल अपने आप को जज बता कर एक दर्जन युवाओं को अपने झांसे में ले चुका था. इस दौरान वह नौकरी के नाम पर पैसे भी वसूल रहा था. लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी जब पैसे देने वाले युवकों की नौकरी नहीं लगी तब उन्हें अतुल पर शक हुआ, जिसके बाद अतुल को लेकर थाने में शिकायत की गई.

पुलिस ने जांच के बाद दबोचा:शिकायत मिलने पर जगगनाथपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो अतुल शर्मा का पूरा फर्जीवाड़ा खुल कर सामने आ गया. जिसके बाद अतुल को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के सामने अतुल ने स्वीकार किया है कि उसने पहले एपीपी और फिर जज बन कर कई युवकों से ठगी की है.

चाईबासा में करता था तांत्रिक का काम:पूछताछ में गिरफ्तार अतुल ने यह भी बताया है कि वह पहले भी चार बार जेल जा चुका है. चाईबासा में रहते हुए वह तंत्र मंत्र के नाम पर लोगों से ठगी करता था. इस मामले में वह पकड़ा गया था, जेल से निकलने के बाद वह जमशेदपुर में रहने लगा. वहां भी वह नौकरी और तंत्र मंत्र के नाम पर ठगी करने लगा, जिसके बाद पुलिस ने उसे वहां से भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details