रांची: राजधानी रांची के कई बड़े कारोबारी नकली टीशर्ट और जींस के कारोबार में संलिप्त हैं. शुक्रवार को हिंदपीढ़ी इलाके में मिली शिकायत के बाद की गई छापेमारी में बड़े पैमाने पर ब्रांडेड कंपनियों के नकली टीशर्ट और जींस बरामद किए गए.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना की बेलगाम रफ्तार, शुक्रवार को 56 की मौत, 3,843 मिले नए मरीज
क्या है पूरा मामला
रांची में हिंदपीढ़ी पुलिस ने लाह फैक्ट्री रोड में चल रहे नकली शर्ट व जींस बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है. पुलिस की टीम ने हिंदपीढ़ी के लाह फैक्ट्री रोड स्थित फैक्ट्री में छापेमारी कर ब्रांडेड कंपनी का कॉपी राइट कर नकली शर्ट व जींस के अलावा मशीन जब्त की गई हैं.
स्पार्की कंपनी की नकली शर्ट व जींस
बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में स्पार्की कंपनी की नकली शर्ट व जींस बनायी जा रही थी. जानकारी के अनुसार अप्पर बाजार स्थित नेहा इंटरप्राइजेज के मालिक अरूण धानुका हिंदपीढ़ी लाह फैक्ट्री रोड में ब्रांडेड कंपनी के शर्ट व जींस बना रहे थे.
यह भी पढ़ेंःरांचीः नकली जींस फैक्ट्री का भंडाफोड़, ब्रांडेड कंपनियों का डुप्लीकेट माल बरामद
सस्ते कीमतों में बाजार में धड़ल्ले से बेची जा रही थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद कंपनी के अधिकारियों ने हिंदपीढ़ी थाने में लिखित प्राथमिकी दर्ज करायी. इसी आधार पर थानेदार ज्ञान रंजन के नेतत्व में गठित टीम ने शुक्रवार की दोपहर फैक्ट्री में छापेमारी की. इस दौरान शर्ट व जींस के अलावा फैक्ट्री से मशीन भी जब्त की. पुलिस ने आरोपी अरूण धानुका के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.