झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Fraud In Ranchi: रांची में फर्जी इंस्पेक्टर गिरफ्तार, ठगी के सामान बरामद

रांची में फर्जी इंस्पेक्टर गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपी के पास से सोने की ज्वेलरी और पांच मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Fake inspector arrested in Ranchi
रांची में फर्जी इंस्पेक्टर गिरफ्तार

By

Published : Dec 30, 2021, 9:21 PM IST

रांचीःकोतवाली थाने के इंस्पेक्टर बनकर ठगी करने वाला युवक गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. लोअर बाजार थाने की पुलिस ने फर्जी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से सोने की ज्वेलरी, पांच मोबाइल सहित कई इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया है.

यह भी पढ़ेंःFraud In Ranchi: ठगी की करवाई थी FIR, जान से मारने की मिल रही धमकी

पुलिस गिरफ्त में आया नकली इंस्पेक्टर ने ज्वेलरी दुकान, मोबाइल दुकान, इलेक्ट्रॉनिक दुकान सहित कई दुकानों में ठगी की घटना को अंजाम दे चुका था. आरोपी पुलिस का धौंस दिखा कर लोगों को धमकी देता था और अवैध वसूली कर रहा था. फर्जी इंस्पेक्टर की सूचना लोअर बाजार थाने की पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और ठग को गिरफ्तार किया.

खुद को बताता था सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल

पुलिस ने गिरफ्तार फर्जी इंस्पेक्टर के पास से सीआरपीएफ का आई कार्ड भी बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कभी कोतवाली थाने का इंस्पेक्टर तो कभी सीआरपीएफ का कॉन्स्टेबल बताता था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार फर्जी इंस्पेक्टर पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. इसके साथ ही सीआरपीएफ हेड क्वार्टर से उसकी पूरी डिटेल निकालने की कोशिश कर रह रहे हैं, ताकि सख्त कार्रवाई की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details