झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री ने किया किसान मेले का उद्धाटन, उन्नत किसानों को मिला सम्मान - झारखंड न्यूज

राजधानी के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित एग्रोटेक 2019 किसान मेले का उद्घाटन कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने किया.

कृषि मंत्री ने किया किसान मेले का उद्धाटन

By

Published : Feb 2, 2019, 4:41 PM IST

रांचीः राजधानी के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित एग्रोटेक 2019 किसान मेले का उद्घाटन कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने किया. 2 फरवरी से 4 फरवरी तक चलने वाले इस मेले में स्टॉल के जरिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है.

मेले में उन्नत खेती, उपजाऊ मिट्टी ,वैज्ञानिक पद्धति और उन्नत खेती से जुड़ी सारी गतिविधियों की जानकारी किसानों को दी जा रही है. मेले में राज्य भर के अलग-अलग प्रखंडों और ग्रामीण क्षेत्रों के किसान शामिल हो रहे है. कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने स्टॉलों का निरीक्षण किया. मेले में130 स्टॉल लगाए गए है, इनमें खेती बाड़ी और किसानों से जुड़ी जानकारियां दी जा रही है. कई उन्नत किसानों को

कृषि मंत्री ने किया किसान मेले का उद्धाटन
कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें-झारखंड शिक्षा परियोजना ने 7 फरवरी तक मांगी पारा शिक्षकों की विवरणी

कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों के चेहरे में मुस्कान लाने का हर प्रयास सरकार कर रही है. झारखंड में जल्द ही फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट खोला जाएगा. कोल्ड स्टोरेज का निर्माण हो रहा है. उनके उत्पादों को उचित मूल्य मिले इस दिशा में भी सरकार काम कर रही है. 3 दिवसीय मेले का लाभ राज्यभर के किसान उठा रहे है और विशेषज्ञों से जानकारी भी हासिल कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details