झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

11वीं बोर्ड परीक्षा में असफल छात्रों ने जैक का किया घेराव, जानिए प्रबंधन ने क्या दिया आश्वासन - डोरंडा महाविद्यालय

झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी 11वीं बोर्ड के रिजल्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत आई है. इस परीक्षा परिणाम में गलत तरीके से छात्रों को फेल कर देने के आरोप लग रहे हैं. इससे नाराज छात्रों ने शुक्रवार को जैक कार्यालय का घेराव किया.

Failed students of 11th board
Failed students of 11th board

By

Published : Jun 16, 2023, 5:49 PM IST

रांची:झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 11वीं के रिजल्ट जारी कर दिए. हालांकि रिजल्ट जारी होते ही विवाद भी खड़ा हो गया. इसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत आई है. छात्रों का आरोप है कि परीक्षा परिणाम में गलत तरीके से परीक्षार्थियों को फेल कर दिया गया है. इससे नाराज छात्रों ने शुक्रवार को जैक कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, रांची महानगर द्वारा झारखंड अधिविध परिषद यानी जैक के मुख्य द्वार को बंद कर जमकर प्रदर्शन किया गया.

ये भी पढ़ें:11वीं की रिजल्ट में ज्यादातर बच्चे फेल, एबीवीपी ने घेरा डीईओ कार्यालय, कहा- फिर से कॉपी की हो जांच

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों की नाराजगी: 11वीं की रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों की नाराजगी इस बात को लेकर है कि एक या दो नंबर से हजारों विद्यार्थी कैसे फेल हो गए. घेराव के दौरान छात्रों की नाराजगी बढ़ता देख जैक प्रशासन आक्रोशित छात्रों को शांत करने की कोशिश में जुटा रहा. मौके पर मौजूद रांची विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व सचिव सौरव बोस ने अधिविद्य परिषद के उप सचिव अरविंद कुमार से बात करते हुए जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने को लेकर आग्रह किया.

छात्रों ने दी चेतावनी: वहीं, रांची महानगर एबीवीपी के मंत्री रोहित शेखर ने छात्रों के पक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि अगर अविलंब समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले मंगलवार को सभी छात्रों के साथ विद्यार्थी परिषद मुख्य द्वार का घेराव कर जैक को बंद कर देगी.

जैक समिति बनाकर करेगी निपटारा:शिकायत पर जैक ने एक समिति बनाकर छात्रों के हित में फैसला लेने का निर्णय लिया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के उप सचिव अरविंद कुमार ने कहा कि प्रबंधन जल्द से जल्द एक समिति बना कर इस समस्या का समाधान करने का प्रयास करेगी और छात्रों के हित में उचित फैसला लेगी. इधर जेएन कॉलेज धुर्वा के एबीवीपी अध्यक्ष सागर यादव ने कहा कि छात्रों की समस्याओं को देखते हुए अगर सुबह से शाम तक भी आंदोलन करना पड़ेगा तो वे पीछे नहीं हटेंगे.

गौरतलब है कि रांची महानगर में लगभग 800 छात्रों को केवल 1 या 2 नंबर से फेल कर दिया गया है, जिसका विरोध एबीवीपी कर रही है. घेराव कार्यक्रम में राजधानी रांची के जेएन कॉलेज, डोरंडा महाविद्यालय, योगदा महाविद्यालय, एसएस मेमोरियल महाविद्यालय और मारवाड़ी महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details