रांचीः राजधानी के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के परिसर में मानव संसाधन विकास मंत्रालय, दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज और डीएसपीएमयू के संयुक्त तत्वाधान में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है.
डीएसपीएमयू में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम शूरू, 17 से 21 अगस्त तक दी जाएगी ट्रेनिंग - इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी
रांची के डीएसपीएमयू में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के माध्यम से आईटी विशेषज्ञों द्वारा विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों को इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी दी जा रही है.
17 से 22 अगस्त तक चलेगा कार्यशाला
फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के माध्यम से विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों को इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के संबंध में जानकारी दी जा रही है. कार्यशाला का आयोजन 17 से 22 अगस्त तक होगा, जहां विभिन्न विश्वविद्यालयों के आईटी विशेषज्ञों द्वारा प्रोफेसरों को कई जानकारियां दी जाएगी.
इनफॉर्मेशन और टेक्नोलॉजी की महत्ता पर जानकारी
डीएसपीएमयू में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के पहले दिन साइबर सिक्योरिटी, व्हाट्सएप मैनेजमेंट, इंटरनेट के माध्यम से सहयोग लेकर कैसे विद्यार्थियों को जानकारी दी जाए, ऐसे विषयों को लेकर विशेष रूप से जानकारी दी गई है. वहीं इनफॉर्मेशन और टेक्नोलॉजी, शिक्षा जगत में कितना महत्वपूर्ण है, इस विषय पर भी चर्चा हुई है. सेमिनार के पहले सत्र में दिल्ली से विशेषज्ञ पहुंचे और डीएसपीएमयू के शिक्षकों को अन्य कई तरह की जानकारियां दी. यह कार्यक्रम डीएसपीएमयू के एमसीए डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित की जा रही है. इस विश्वविद्यालय का एमसीए विभाग लगातार इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बेहतर कर रहा है. इसी कड़ी में यह आयोजन शिक्षकों के लिए फायदेमंद साबित होगा.