बीजेपी नेता बलराम सिंह द्वारा उपलब्ध कराया गया ऑडियो क्लिप रांची:भाजपा के रांची महानगर जिला महामंत्री बलराम सिंह को धमकी मिली है. पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप ने उन्हें फोन कर 10 एके 47 राइफल की मांग की है. राइफल नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है. बलराम सिंह ने गोंदा थाना में 19 मई को दिनेश गोप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. फोन करने वाले ने खुद को पीएलएफआई सुप्रीमो बताते हुए कहा कि गांव में आपको लेकर बहुत नाराजगी है. इसपर बलराम सिंह ने कहा कि हम पिछले दस साल से गांव में रह रहे हैं. वहां आजतक कोई परेशानी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि वह 10 साल पहले जमीन का काम करते थे. वह कोई सेठ नहीं है. इसपर दूसरी ओर से कहा गया कि संगठन को मदद करना है. सिर्फ 10 एके 47 राइफल देना होगा. यह लड़ाई की सामग्री है. इस मामले में पुलिस ने अब ऑडियो सामने आया है.
ये भी पढ़ें:Khunti Crime News: पुलिस को मिली सफलता, पीएलएफआई सदस्य को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
भाजपा महानगर महामंत्री बलराम सिंह वर्तमान में अपने फॉर्म हाउस कमता में रहते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में उनके घर के आसपास कुछ अंजान लोग भी देखे गये थे. इसको लेकर उन्होंने सात मई को गोंदा थाना में एक सनहा भी दर्ज कराया था. बलराम सिंह को मोबाइल नंबर 6287686186 से 18 मई को फोन आया था. उस वक्त वह महानगर कार्यालय में थे. फोन पर धमकी मिलते ही उन्होंने फोन की रिकार्डिंग शुरू कर दी. उन्हें 1 बजकर 52 मिनट पर फोन आया था. फोन करने वाले ने काफी देर तक बात की.
बलराम सिंह ने पूछा कि आप बोल कौन रहे हैं तो उधर से खुद को पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप बताया गया. बलराम सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि गोंदा थाना में लिखित शिकायत करने के बाद रांची के एसएसपी ने फौरन संज्ञान लिया. उन्होंने एक गार्ड भी मुहैया करा दिया है. फिलहाल सतर्क करने के लिए कहा गया है. इधर पुलिस उस नंबर को ट्रेस कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
बलराम सिंह ने कहा कि आप किसी लोकल को कहें जो हमसे संपर्क करें. जवाब में तथाकथित दिनेश गोप की ओर से कहा गया कि रांची में हर जगह हमारे आदमी हैं. उन्होंने कहा कि कहा कि एके 47 राइफल जुगाड़ करेंगे. इसपर कहा गया कि आप खुद देखिए. हमको युद्ध का सामग्री चाहिए. आपसे जमीन-मकान नहीं मांग रहे हैं. बलराम सिंह ने एफआईआर में जिक्र किया है कि फोन रिकार्डिंग के वक्त महानगर कार्यालय में जिला महामंत्री भाजपा वरुण साहू, जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा रामलगन राम, कार्यसमिति सदस्य रणधीर सिंह और गोंदा मंडल के मंत्री नयन परमार भी मौजूद थे.